रांची : मंथन के केबल उपभोक्ता एक बार फिर परेशान हो गये हैं. गुरुवार रात नौ बजे से स्टार प्लस, स्टार गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स, स्टार मूवी, स्टार वर्ल्ड, स्टार वन सहित लगभग आठ चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है. ग्राहकों का कहना है कि लोकल केबल ऑपरेटर ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं. ग्राहक सवाल उठा रहे हैं कि जब हम समय पर पैसा चुका रहे हैं, तो यह परेशानी क्यों हो रही है?
Advertisement
स्टार के आठ चैनलों का प्रसारण बंद, उपभोक्ता परेशान
रांची : मंथन के केबल उपभोक्ता एक बार फिर परेशान हो गये हैं. गुरुवार रात नौ बजे से स्टार प्लस, स्टार गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स, स्टार मूवी, स्टार वर्ल्ड, स्टार वन सहित लगभग आठ चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है. ग्राहकों का कहना है कि लोकल केबल ऑपरेटर ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं. […]
ब्रॉडकास्टर और एमएसओ के बीच चल रहे विवाद के कारण केबल उपभोक्ता अक्सर परेशान होते हैं. अप्रैल में भी लगभग आठ दिन तक उपभोक्ता आइपीएल मैच नहीं देख पाये थे. इस समय भी स्टार चैनल बंद हो गया था. वहीं, जून में पांच से छह दिन सोनी के कई चैनल बंद हुए थे. इस कारण फुटबॉल मैच देखने से वंचित हुए. इधर, गुरुवार रात से चैनलों का प्रसारण बंद होने के कारण मेन रोड, हिंदपीढ़ी, हरमू, अरगोड़ा, हिनू, हटिया, लालपुर, कुसई कॉलोनी, थड़पखना, बिरसा चौक, धुर्वा, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया सहित विभिन्न इलाकों के लगभग 80,000 उपभोक्ता प्रभावित हैं.
अप्रैल में भी हुआ था बंद
ब्रॉडकास्टर और एमएसओ में विवाद से परेशान हैं उपभोक्ता
अप्रैल में आठ दिन और जून में पांच से छह दिन बंद हुआ था प्रसारण
कुछ पूछने पर ग्राहकों को ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं केबल ऑपरेटर
शुक्रवार को वार्ता बेनतीजा रही. अब सोमवार तक स्टार के चैनल चालू होने की संभावना है. स्टार वाले पैसा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अगर पैसा बढ़ाते हैं, तो इसका भार ग्राहकों पर पड़ेगा.
मनोज सिंह, मंथन दूरंग के पार्टनर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement