Advertisement
डायन बिसाही के आरोप में मारपीट
खलारी : खलारी थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के पति ने खलारी थाना व पंचायत में लिखित शिकायत की है. उसने शिकायत में कहा है कि गांव का ही बालेशर गंझू अक्सर उसके साथ गाली-गलौज करता […]
खलारी : खलारी थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के पति ने खलारी थाना व पंचायत में लिखित शिकायत की है. उसने शिकायत में कहा है कि गांव का ही बालेशर गंझू अक्सर उसके साथ गाली-गलौज करता है.
वह गांव में उसके खिलाफ डायन-बिसाही का दुष्प्रचार करता है. गांव में किसी को भी परेशानी हुई, तो मामले को डायन-बिसाही बता कर उसकी पत्नी पर आरोप लगा कर उसे बदनाम करता है.
शिकायत के अनुसार 14 अगस्त को गांव के ही कंदना गंझू के खेत में धनरोपनी कर रही थी. उस दिन बालेशर गंझू गांव की ही कुछ महिलाओं को बहका कर उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. उसे जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था, तभी वह अपने काम से वापस लौट आया व मारपीट करने वाले उसे देख कर भाग गये. जाते-जाते उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे गये.
पीड़िता के पति की शिकायत पर पंचायत समिति सदस्य सिन्नी समाड व पूर्व मुखिया तेजी किस्पोट्टा गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिले. पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोपियों को भी बुलाया, लेकिन वे लोग नहीं आये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement