Advertisement
रांची : नवीनतम प्रबंधन प्रक्रियाओं व सिद्धांतों को लागू करना मुख्य उद्देश्य : आयमा
रांची : रांची मैनेजमेंट एसोसिएशन की दूसरी बैठक गुरुवार को अध्यक्ष आरएके वर्मा की अध्यक्षता में हुई.बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर आल इंडिया मैनेजमेट एसोसिएशन(आयमा) नयी दिल्ली के निदेशक संजय ग्राेवर ने कहा कि आयमा का मुख्य उद्देश्य देश में नवीनतम प्रबंधन प्रक्रियाओं व सिद्धांतों को हर क्षेत्र में लागू करना है, ताकि […]
रांची : रांची मैनेजमेंट एसोसिएशन की दूसरी बैठक गुरुवार को अध्यक्ष आरएके वर्मा की अध्यक्षता में हुई.बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर आल इंडिया मैनेजमेट एसोसिएशन(आयमा) नयी दिल्ली के निदेशक संजय ग्राेवर ने कहा कि आयमा का मुख्य उद्देश्य देश में नवीनतम प्रबंधन प्रक्रियाओं व सिद्धांतों को हर क्षेत्र में लागू करना है, ताकि तेजी से बदल रहे सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था को सक्षम बनाया जाये. इसके लिए आयमा नयी दिल्ली अपने स्थानीय चैप्टर के सहयोग से पूरे देश में काम कर रहा है. रांची मैनेजमेंट एसोसिएशन झारखंड के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए अपनी कार्य योजना को लागू करे.
मौके पर आरएके वर्मा ने बताया कि रांची मैनेजमेंट एसोसिएशन झारखंड के सभी आैद्योगिक प्रतिष्ठानों के माध्यम से उनकी उत्पादकता व रोजगार सृजनता बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार किया है.
वहीं, आरएमए के महासचिव डॉ सुशील कुमार ने संस्थागत संपर्क बढ़ाने व सोशल मीडिया के उपयोग करने पर अपनी योजना बतायी. सदस्य के गिरी ने सुझाव दिया कि झारखंड स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों व विवि के साथ काम करने की आवश्यकता है, ताकि युवाओं में तकनीकी व प्रबंधकीय क्षमता विकसित की जा सके.
आयमा के सदस्य डॉ हरिहरण ने रांची मैनेजमेंट एसोसिएशन में अधिक से अधिक कॉरपोरेट मैनेजर व उद्यमियों को जोड़ने पर बल दिया. बैठक में महेंद्र शुक्ला, विश्वनाथ बिद, आरएन भंजदेव, किशोर कुमार व पंकज कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement