24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की निचली अदालतों में 3.50 लाख मुकदमे लंबित

रांची : झारखंड की निचली अदालतों में 3.50 लाख मुकदमे लंबित हैं. इसमें आपराधिक मुकदमों की संख्या 2,91,931 व सिविल मुकदमों की संख्या 58,271 है. हालांकि मुकदमों के निष्पादन के प्रगति अच्छी है. जून में नये दायर मुकदमों से 2632 अधिक मामलों का निष्पादन हुआ. इस दौरान कुल 25,721 नये मुकदमे दायर हुए. वहीं 28,353 […]

रांची : झारखंड की निचली अदालतों में 3.50 लाख मुकदमे लंबित हैं. इसमें आपराधिक मुकदमों की संख्या 2,91,931 व सिविल मुकदमों की संख्या 58,271 है. हालांकि मुकदमों के निष्पादन के प्रगति अच्छी है. जून में नये दायर मुकदमों से 2632 अधिक मामलों का निष्पादन हुआ. इस दौरान कुल 25,721 नये मुकदमे दायर हुए. वहीं 28,353 मामलों का निष्पादन हुआ.
एक माह में 10 साल से अधिक समय से लंबित 551 मुकदमों का निष्पादन हुआ. इसमें 150 सिविल व 371 आपराधिक शामिल हैं. अभी भी निचली अदालतों में 10 साल से अधिक समय से लंबित मुकदमों की संख्या 12,264 है. पांच से 10 साल के बीच लंबित मुकदमों की संख्या 62,267 व दो से पांच से लंबित मुकदमों की संख्या 1,59,772 है.
वहीं वरिष्ठ नागरिकों की ओर दायर लंबित मुकदमों की संख्या 16,015 व महिलाओं की ओर से दायर लंबित मुकदमों की संख्या 42,131 है. दूसरी तरफ हाइकोर्ट में लंबित मुकदमों की संख्या लगभग 80 हजार है. यहां पर मुख्य न्यायाधीश समेत 18 जज कार्यरत हैं. अभी भी हाइकोर्ट में जजों के सात पद रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें