Advertisement
रांची : जाम से जूझता रहा मेन रोड, रातू रोड में भी घंटों सरकती रही गाड़ियां, फंस रही एंबुलेंस
रांची : मेन रोड में जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को सुबह और दोपहर के वक्त मेन रोड में जाम लग गया. हर बार की तरह जाम का बिंदु सुजाता चौक से लेकर रोस्पा टावर के बीच था. दोपहर के वक्त स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रही […]
रांची : मेन रोड में जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को सुबह और दोपहर के वक्त मेन रोड में जाम लग गया. हर बार की तरह जाम का बिंदु सुजाता चौक से लेकर रोस्पा टावर के बीच था. दोपहर के वक्त स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रही बसें भी जाम में फंस गयी थीं.
उधर, रातू रोड के कट बंद होने के बाद भी जाम से राहत नहीं मिली है, बल्कि जाम की स्थिति और बढ़ गयी है. स्थिति यह है कि अन्य गाड़ियां तो घंटों जाम में फंसती ही है, मरीज लिये एंबुलेंस भी हर दिन फंस रही हैं. गुमला, पलामू सहित अन्य ग्रामीण इलाकों से आनेवाली एंबुलेंस को पिस्का मोड़ से लेकर रातू रोड दुर्गा-साईं मंदिर तक जाम में सरकते हुए आना पड़ता है. ऐसा ही नजारा मंगलवार को भी दिखा.
इस रोड पर एक एंबुलेंस को पिस्का मोड़ से दुर्गा-साईं मंदिर तक की दूरी तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सुबह 9.30 बजे से लेकर 12 बजे तक पिस्का मोड़ से रातू रोड की अोर जानेवाले लेन में पूरी तरह जाम लगा रहता है. गाड़ियां को सरकना मुश्किल होता है. यहां तक कि दोपहिया वाहनों को भी काफी समय तक जाम में फंसना पड़ रहा है. इस समय के बाद भी पूरे दिन रातू रोड की यही स्थिति रहती है.
वहीं, पांच बजे से रात 10 बजे तक भी इस सड़क पर जाम का दृश्य देखा जा सकता है. खास कर रातू रोड से पिस्का मोड़ जानेवाले लेन पर. गाड़ियां सड़क पर खचाखच भरी रहती है. लोगों को एक किमी की दूरी तय करने में काफी समय लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement