Advertisement
रांची : खेलकूद के लिए लिए तीन लाख स्वीकृत
विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को मनायेगा स्थापना दिवस रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) के शैक्षणिक सत्र 2018-19 में खेलकूद के आयोजन के लिए तीन लाख पांच हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. विवि के खेलकूद व कला एवं संस्कृति समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति डॉ एसएन मुंडा की […]
विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को मनायेगा स्थापना दिवस
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) के शैक्षणिक सत्र 2018-19 में खेलकूद के आयोजन के लिए तीन लाख पांच हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.
विवि के खेलकूद व कला एवं संस्कृति समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में हुई. शैक्षणिक सत्र 2018-19 में पांच खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तीन लाख पांच हजार रुपये के बजट को स्वीकृति दी गयी. फुटबॉल, बास्केटबॉल व वालीबॉल के लिए 75-75 हजार, कबड्डी के लिए 50 हजार व बैडमिंटन के लिए 30 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनायेगा. विश्वविद्यालय में गांधी जयंती व बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. विश्वविद्यालय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेगा. विश्वविद्यालय में साहित्य परिषद, पाठ्य परिषद, संगीत परिषद, कला परिषद, लोक कला परिषद के गठन को स्वीकृति दी गयी.
प्रत्येक कमेटी में सात सदस्य होंगे, जिनमें पांच विश्वविद्यालय व दो सदस्य बाहर से होंगे. वर्ष भर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए भी कमेटी गठित की गयी. बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी, डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह, शेखर बोस, मंगल कच्छप व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement