Advertisement
रांची : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सह सांसद मनोज तिवारी ने कहा, देश सबसे पहले होना चाहिए
रांची : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सह उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू हुए़ उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिये़ कहा कि एक व्यक्ति कितना भी अच्छा हो, वह अकेले देश नहीं बदल सकता़ उसे बहुत सारे […]
रांची : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सह उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू हुए़ उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिये़ कहा कि एक व्यक्ति कितना भी अच्छा हो, वह अकेले देश नहीं बदल सकता़
उसे बहुत सारे अच्छे लोगों का सहयोग चाहिए़ सब मिलेंगे, तभी देश में बदलाव आयेगा़ सबके लिए देश सबसे पहले होना चाहिए़ हमारा देश इस समय कंप्लेनिंग एटीट्यूड में ज्यादा है़ छोटी-बड़ी कमी सबमें होती है, लेकिन क्या अच्छा हो रहा है उस पर ध्यान देना चाहिए़ हमारा देश महान है़, विकसित है और कई देशों से बेहतर स्थिति में है़
अारक्षण में छेड़छाड़ डेम्रोग्राफिक ढांचे को डिस्टर्ब करने की कोशिश होगी :
आरक्षण से जुड़े सवाल पर कहा कि जो चीजें चल रही हैं, उनको डिस्टर्ब करने से किसी का भला नहीं होने वाला है़ इसलिए हम तब व्यथित हुए जब कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट को बदला़ इसलिए हमने संसद में कानून बना कर जैसा था, उसे वैसा किया़ हमने ओबीसी कमीशन भी बनाया है़
हमने कई चीजें बिना रिजर्वेशन के आर्थिक आधार पर करना शुरू किया है़ मुद्रा योजना या 25 सितंबर से शुरू होने वाले आयुष्मान योजना में रिजर्वेशन नहीं है़ दस करोड़ परिवारों को भी पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस दे रहे है़ं कई नयी चीजें कर रहे हैं जिसका आधार आर्थिक है़ जो स्थिति चल रही है उसमें परिवर्तन करना नहीं चाहते, क्योंकि यह कोशिश देश के डेमोग्राफिक (जनसांख्यिकीय) ढांचे को डिस्टर्ब करने की कोशिश होगी़
राजनीतिक पार्टियों के आपसी संबंधों का स्तर गिरा है : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी ने पार्टियों के आपसी संबंध का स्तर गिरा दिया है, जबकि देश ने अटल- इंदिरा को अच्छे रिलेशन में देखा है़
इसके और भी कई उदाहरण है़ं यह ह्रास चिंताजनक है़ भीड़ तंत्र द्वारा हमला व मॉब लिंचिंग से जुड़े सवाल पर कहा कि हमारी सरकार का रुख स्पष्ट है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए़ दिल्ली में लगभग 20 लाख बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये आ चुके है़ं हमने दिल्ली में भी एनआरसी लागू करने की मांग की है़
दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की होगी : उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की होगी़ क्या मनोज तिवारी दिल्ली के मुख्यमंत्री बन सकते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जब पार्टी आयेगी, तब चेहरा तय करने के लिए पार्लियामेंटरी कमेटी है़ अभी के लिए यह काल्पनिक बातें है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement