22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : देवघर के मदरसा मैदान में होगी शिवलोक की स्थापना

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सावन माह की चौथी व अंतिम सोमवारी पर प्रोजेक्ट भवन स्थित सभा कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवघर पहुंचे कांवरियों से सीधी बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आनेवाले वर्षों में देवघर को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. देवघर स्थित मदरसा मैदान […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सावन माह की चौथी व अंतिम सोमवारी पर प्रोजेक्ट भवन स्थित सभा कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवघर पहुंचे कांवरियों से सीधी बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आनेवाले वर्षों में देवघर को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. देवघर स्थित मदरसा मैदान में शिवलोक की स्थापना होगी. शिवलोक में चारों धाम का दर्शन कांवरिये कर सकेंगे.
सीएम ने कहा कि देवघर में जल्द ही एयरपोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे दूसरे देशों अथवा राज्यों से कांवरिया श्रद्धालुओं को बाबाधाम आने में काफी सुविधा होगी. 2019 तक देवघर में एम्स की स्थापना होगी.
साथ ही ओपीडी का शुभारंभ भी होगा. कहा कि उत्तर प्रदेश से आये कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए मेला एक्सप्रेस चलाने पर विचार किया जा रहा है. मेला एक्सप्रेस चलाने के संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री से वार्ता हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मेला एक्सप्रेस चलाये जाने पर विचार विमर्श किया गया है. मेला एक्सप्रेस चलाये जाने के प्रस्ताव पर रेल मंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन भी मिला है.
कांवरियों ने व्यवस्था को सराहा : मुख्यमंत्री रघुवर दास से सीधी बात के क्रम में भभुआ जिला बिहार से देवघर पहुंचे रामाश्रय शर्मा ने मुख्यमंत्री के समक्ष देवघर यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की व्यवस्था काफी अच्छी है. चतरा जिला के सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने इस वर्ष देवघर को स्वर्ग बना दिया है.
कांवरियों के सुविधा के लिए सिटी बस भी चलायी जा रही है, जो अच्छी पहल है. बिहार से पहुंचे कांवरिया गोपाल सिंह ने कहा कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष जिला प्रशासन एवं नगर निगम के लोग एक-एक कांवरियों पर नजर रखे हुए हैं एवं उनकी सुविधा के लिए आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं. पलामू से देवघर पहुंची कांवरिया देवी ने बताया कि उन्हें इस वर्ष किसी प्रकार की कोई दिक्कत जल अर्पण करने में नहीं हुई.
कांवरियों की लाइन छोटी करने का होगा प्रयास
मुख्यमंत्री ने कांवरियों द्वारा मिले सुझाव पर विचार करते हुए कहा कि आनेवाले वर्षों में कांवरियों के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स के सेकेंड फेज का निर्माण कराया जा रहा है. इसके बाद जलार्पण के लिए लाइन को छोटा करने करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि कांवरियों को जल अर्पण करने में कम समय लगे और परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें