Advertisement
रांची : टीआरआइ करेगा शहीदों के गांवों का अध्ययन
रांची : कल्याण विभाग के तहत संचालित शहीद ग्राम विकास योजना के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में ही 30 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इससे कुल आठ शहीदों के गांवों में बुनियादी संरचना का विकास व सुदृढ़ीकरण सहित अाजीविकाव कौशल विकास का काम होना है. इसी के साथ ही डॉ रामदयाल […]
रांची : कल्याण विभाग के तहत संचालित शहीद ग्राम विकास योजना के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में ही 30 करोड़ रुपये का बजट तय किया है.
इससे कुल आठ शहीदों के गांवों में बुनियादी संरचना का विकास व सुदृढ़ीकरण सहित अाजीविकाव कौशल विकास का काम होना है. इसी के साथ ही डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआइ) संबंधित गांवों का अध्ययन कार्य करेगा. इसमें उस गांव की सांस्कृतिक विरासत, शिल्प व साहित्यिक विशेषता की पहचान की जायेगी, जिसका संरक्षण व सुदृढ़ीकरण होगा.
गौरतलब है कि शहीदों के गांव में विकास कार्यों के क्रियान्वयन का जिम्मा संबंधित जिले के परियोजना निदेशक (आइटीडीए) तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया है. वहीं विभिन्न विकास कार्यों के अंतर विभागीय समन्वय के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में संचालन सह अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. इसमें परियोजना निदेशक, आइटीडीए तथा जिला कल्याण पदाधिकारी बतौर संयोजक रखे गये हैं.
वहीं इसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, उपायुक्त द्वारा चयनित एक कार्यपालक अभियंता, झारखंड जनजातीय विकास योजना (जेटीडीएस) के परियोजना प्रबंधक तथा झारखंड राज्य आजीविका मिशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के जिला कार्यक्रम प्रबंधक भी रहेंगे.
क्या होगा काम : शहीद ग्राम विकास योजना के तहत संबंधित गांवों में ग्रामीण महिलाअों का सामाजिक व वित्तीय समावेशन, आजीविका के साधनों में वृद्धि, युवाअों का कौशल विकास, आधारभूत संरचना (जैसे अावास, गली, नाली, पाइप से जलापूर्ति) का निर्माण, स्कूलों में लाइब्रेरी निर्माण व खेलकूद के संसाधन उपलब्ध कराने तथा बच्चों को सोलर लैंप दिये जाने जैसे कार्य होने हैं. इधर, सभी गांवों में कुल 603 ग्रामीण आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. प्रत्येक आवास 2.63 लाख की लागत से बनेंगे. यह आवास उन एससी-एसटी लोगों को मिलेंगे, जो कच्चे मकान में रहते हैं.
राज्य के विभिन्न जिले में शहीदों के गांव
शहीद जिला प्रखंड गांव
बिरसा मुंडा खूंटी अड़की उलिहातू
गया मुंडा खूंटी मुरहू ऐटकेडीह
सिदो-कान्हू व चांद-भैरव साहेबगंज बरहेट भोगनाडीह
नीलांबर-पीतांबर गढ़वा भंडरिया मदगड़ी
टाना जतरा भगत गुमला बिशुनपुर चिंगारी नवा टोली
तेलंगा खड़िया गुमला सिसई मुरगू सिसई
दिवा किसुन सरायकेला-खरसावां राजनगर गुमिदपुर, मातकोम बेड़ागांव
वीर बुधु भगत रांची चान्हो सिलागई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement