रांची : वन विभाग में कई महत्वपूर्ण पद प्रभार में चल रहे हैं. प्रभार में चलने के कारण दोनों स्थानों का काम प्रभावित हो रहा है. कर्मियों को काम कराने में परेशानी हो रही है. कई पद तो एक-एक वर्ष से प्रभार में हैं. हाल ही में वन विभाग के विशेष सचिव एके रस्तोगी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का प्रभार दिया गया है. वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी के पास रांची वन प्रमंडल पदाधिकारी (प्रोन्नत) का प्रभार भी है. रांची वन प्रमंडल (वन्य प्राणी) से प्रोन्नत होने के बाद भी कमलेश पांडेय को उसी पद पर रखा गया है. उनके पद को प्रोन्नत करते हुए उनको वृक्ष विज्ञानी बना दिया गया है.
इसी प्रकार वन विकास निगम के एमडी एचएस गुप्ता को पीसीसीएफ अनुसंधान के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. श्री गुप्ता निगम में सप्ताह में दो-तीन दिन ही समय दे पा रहे हैं. वन विकास निगम रेंजर संघ के अध्यक्ष प्रिंस का कहना है कि कार्यालय में समय नहीं देने के कारण काम प्रभावित हो रहा है. कई मामलों पर समय रहते निर्णय नहीं हो पाता है.