कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा
Advertisement
वाजपेयी जैसे उदार व्यक्ति को भेजने के लिए ईश्वर को धन्यवाद
कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया है़ अध्यक्ष कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेशियस ने कहा कि देश श्री वाजपेयी को एक ऐसे नेतृत्वकर्ता के रूप में […]
रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया है़ अध्यक्ष कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेशियस ने कहा कि देश श्री वाजपेयी को एक ऐसे नेतृत्वकर्ता के रूप में याद रखेगा, जिन्होंने एक ऐसे देश की परिकल्पना की, जिसमें सभी शांति व सौहार्द्र से रहते है़ं
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के रूप में अपने अंतिम संबोधन में उन्होंने कहा था कि भारत एक बहुधार्मिक देश है़ धर्म के अाधार पर किसी के साथ भेदभाव या अन्याय करना इसकी प्रकृति व संस्कृति के खिलाफ है़ हमें अल्पसंख्यकों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए और उनके कल्याण के प्रति सजग रहना चाहिए़ सीबीसीआइ के महासचिव सह रांची के ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने यह पत्र जारी किया है़
इसमें कार्डिनल ओस्वाड ग्रेशियस ने कहा है : मुझे उनसे मिलने के कई अवसर मिले़ मैं वह दिन हर्ष से स्मरण करता हूं जब 1999 मेें पोप जॉन पॉल द्वितीय के भारत आने पर श्री वाजपेयी उनसे मिले थे़ उन्होंने पोप के प्रति आभार जताया था कि वे दीपावली के शुभ अवसर पर यहां आये, जो रोशनी का त्योहार है़ जो बुराई पर अच्छाई की जीत रेखांकित करता है़
उन्होंने कहा था कि संभवत: पोप के आगमन ने इस पर्व को और रोशन किया है़ श्री वाजपेयी ने संत मदर टेरेसा के बारे में भी कहा था कि जब मानवता स्वार्थ से और अत्यधिक प्रभावित नजर आ रही है, तब वे समाज के बहिष्कृत और भूले लोगों की नि:स्वार्थ सेवा कर रही थी़ं
हम श्री वाजपेयी के इस सपने के साथ उन्हें स्मरण करते हैं: मैं एक भूख, भय, अशिक्षा व दरिद्रता से मुक्त भारत की परिकल्पना करता हू़ं एक ऐसे भारत का स्वप्न देखता हूं, जो संपन्न, सशक्त और सुधि लेने वाला है़ एक ऐसा देश, जिसने महान राष्ट्रों में पुन: अपनी जगह स्थापित कर ली है़ हम ईश्वर को ऐसी महान आत्मा, सज्जन व्यक्तित्व और वचन व कर्म से उदार हृदय व्यक्ति को हमारे बीच भेजने के लिए धन्यवाद देते है़ं ईश्वर उन्हें अनंत विश्राम दे़ं
जागरूकता रैली स्थगित, अब 24 को
रांची. लायंस क्लब द्वारा पूर्व निर्धारित खसरा एवं रूबेला जागरूकता रैली शुक्रवार को स्थगित कर दी गयी. क्लब के भारतेंदु झा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण जागरूकता रैली स्थगित कर दी गयी है. अब यह रैली 24 अगस्त को सैनिक बाजार प्रांगण में होगी.
सर्वमान्य नेता थे वाजपेयी
रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी मूल्यों एवं आदर्शों की राजनीति करनेवाले देश के सर्वमान्य नेता थे. उनका मधुर स्वभाव सदन में पक्ष अौर विपक्ष दोनों को आकर्षित करता था. देश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सबों को साथ लेकर चलने वाला उनका व्यक्तित्व सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा.
राजकीय अवकाश के बाद भी खुले रहे बैंक
रांची. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर झारखंड में शुक्रवार को राजकीय अवकाश था. सरकार के कार्यालय, सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे. वहीं राजधानी मेें विभिन्न बैंकों की शाखाएं खुली रही. सामान्य दिनों की तरह काम होते रहे. हालांकि पहली पाली के बाद अधिकांश बैंक शाखाओं को बंद कर दिया गया था.
स्व वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी
रांची. आंचल शिशु आश्रम में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. अटल की कविताओं को अधीक्षक सुशील कुमार ने सुनाया. साथ ही उनके साथ बिताये गये पलों को याद करते हुए उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बताया. कहा कि स्व वाजपेयी ने विनम्रता के कारण अजातशत्रु का जीवन जिया. मौके पर आंचल शिशु आश्रम की वार्डेन चंद्रमति कुमारी, नेहा, नवनीता, सविता सिन्हा, नीलू उरांव, खुशी कुमारी, मीरा उरांव, भारती कुमारी सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement