रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में खून का स्टॉक खत्म होने की कगार पर है. खून का स्टॉक इतना कम हो गया है कि मरीजों को लौटाया जा रहा है. खून के जरूरतमंद राजधानी के निजी ब्लड बैंक के चक्कर लगा रहे हैं. निजी ब्लड बैंक में लोगों को मुंह मांगा पैसा देना पड़ रहा है. यही हाल रहा तो एक दो दिन में खून का स्टॉक रिम्स के ब्लड बैंक में पूरी तरह समाप्त हो जायेगा.
लटक न जाये ऑपरेशन
रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी होने से दर्जनों ऑपरेशन लटक सकते हैं. ऑपरेशन के लिए लंबी कतार में खड़े लोग जिनको खून की आवश्यकता है उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कई ऐसे मरीज हैं, जिनके पास डोनर नहीं होता है. ऐसे मरीज को स्टॉक से खून दिया जाता है.
ऐसे होता है खून का स्टॉक
रिम्स के ब्लड बैंक में खून को संग्रह करने के लिए विभिन्न जगह कैंप लगाये जाते हैं. वहां से खून को एकत्र कर ब्लड बैंक में संग्रहित किया जाता है. एडस कंट्रोल सोसाइटी से शिविर के लिए रिम्स आग्रह करता है.