28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन उत्पीड़न के भी 13 मामले विचाराधीन

रांची: झारखंड में महिला हिंसा की त्वरित सुनवाई लिए गठित महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रत्येक कार्य दिवस के दूसरे दिन दुष्कर्म का एक मामला पहुंच रहा है. पिछले वर्ष जनवरी से जून माह तक महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट में दुष्कर्म के 81 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इस अवधि में दुष्कर्म के 46 […]

रांची: झारखंड में महिला हिंसा की त्वरित सुनवाई लिए गठित महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रत्येक कार्य दिवस के दूसरे दिन दुष्कर्म का एक मामला पहुंच रहा है. पिछले वर्ष जनवरी से जून माह तक महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट में दुष्कर्म के 81 नये मामले दर्ज किये गये हैं.

इस अवधि में दुष्कर्म के 46 मामलों का निष्पादन हुआ. फिलहाल कोर्ट में दुष्कर्म के 1603 मामले लंबित हैं. इस दौरान डायन के नाम पर प्रताड़ित करने के आठ नये मामले भी कोर्ट के सामने आये. फिलहाल कोर्ट में ऐसे 13 मामले विचाराधीन हैं. इस दौरान घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न के नये मामले भी दर्ज हुए हैं.

11 जिलों में गठित है महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट
दिल्ली में दामिनी दुष्कर्म के बाद झारखंड हाइकोर्ट ने भी महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए 11 जिलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया है. मामलों की सुनवाई के लिए अलग से जज नियुक्त किये गये हैं. रांची में गठित महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज और वकील भी महिलाएं ही हैं.

दुष्कर्म की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी
झारखंड में वर्ष 2012 के मुकाबले वर्ष 2013 में दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी तरी (429) दर्ज की गयी है. अपराध अनुसंधान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2012 में दुष्कर्म के 812 मामले दर्ज किये गये थे, जबकि वर्ष 2013 में 1241 मामले दर्ज हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें