Advertisement
रांची : रिम्स को संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी
रिम्स के 17वें स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव ने कहा रांची : स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि रिम्स का गौरवशाली इतिहास रहा है. कोई संस्थान तभी बेहतर होगा, जब समय के अनुरूप उसे ढाला जाये. इसके लिए यहां के चिकित्सकों व कर्मचारियों की भूमिका अहम है. रिम्स […]
रिम्स के 17वें स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव ने कहा
रांची : स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि रिम्स का गौरवशाली इतिहास रहा है. कोई संस्थान तभी बेहतर होगा, जब समय के अनुरूप उसे ढाला जाये. इसके लिए यहां के चिकित्सकों व कर्मचारियों की भूमिका अहम है.
रिम्स को संभालकर रखना हम सब की जिम्मेदारी है. श्रीमती खरे 15 अगस्त को रिम्स के 17वें स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि चिकित्सकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि रिम्स में काफी नामी-गिरामी चिकित्सक रहे हैं. उन चिकित्सकों की उपलब्धियों को रिम्स के चिकित्सकों के साथ जोड़ने का काम करें. पुराने चिकित्सकों की तसवीरें लगायें और उनके बारे दो-दो लाइनें भी लिखीं हों. उन्होंने कहा कि रिम्स के एल्युमिनी को भी मजबूत करना होगा.
पुराने फैकल्टी जो जहां हैं, उन तक रिम्स की उपलब्धियों को बतायें. इससे मेंटरशिप दिखेगा. वहीं, रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने रिम्स की उपलब्धियों के बारे में बताया. इस दौरान बेहतर कार्य करने के लिए रिम्स के एक दर्जन से अधिक कर्मचारियाें को सम्मानित किया गया. कर्मचारियों को प्रधान सचिव निधि खरे ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
वहीं, रिम्स के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. कार्यक्रम में रिम्स के अधीक्षक प्रो विवेक कश्यप, उप निदेशक प्रशासन गिरिजा शंकर प्रसाद, प्रो पंकज गोयल, डॉ उषा स्वालिका व प्रो अनुभा विद्यार्थी के अलावा चिकित्सक, नर्सिंग स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement