13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चिकनगुनिया के 10 नये मरीज मिले

रांची : राजधानी में चिकनगुनिया के 10 नये मरीज मिले हैं. वहीं, एक मरीज में डेंगू, जबकि सात में डेंगू और चिकनगुनिया दोनों के लक्षण मिले हैं. ये आंकड़े गुरुवार को रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा जारी किये गये हैं. इधर, गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में लगाये गये शिविर से 46 ब्लड सैंपल […]

रांची : राजधानी में चिकनगुनिया के 10 नये मरीज मिले हैं. वहीं, एक मरीज में डेंगू, जबकि सात में डेंगू और चिकनगुनिया दोनों के लक्षण मिले हैं. ये आंकड़े गुरुवार को रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा जारी किये गये हैं.
इधर, गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में लगाये गये शिविर से 46 ब्लड सैंपल लिये गये थे. स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर सदर अस्पताल द्वारा राजधानी के हिंदपीढ़ी के मिल्लत एकेडमी व नाला रोड में शिविर लगाया गया. इसके अलावा इदरिसिया स्कूल में अपोलो की ओर से भी जांच शिविर लगाया गया था. सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद ने बताया कि लगाये गये दोनों शिविरों में आठ ब्लड सैंपल लिये गये हैं. इन सैंपलों को रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को भेज दिया गया है.
हिंदपीढ़ी में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप थमा : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में फैला चिकुनगुनिया का प्रकोप अब थम रहा है. दो से 14 अगस्त तक चिकुनगुनिया के कुल 940 संभावित मामलों की जांच की गयी. इनमें से कुल 378 केस पॉजिटिव मिले. यानी करीब 40 फीसदी मामले चिकुनगुनिया के निकले. इधर, 14 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार आठ मामलों की जांच में कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है. 26 जुलाई से 14 अगस्त तक हिंदपीढ़ी इलाके में डेंगू के कुल 14 पॉजिटिव मामले मिले. वहीं इस दौरान कुल 34 मरीज ऐसे मिले, जिनमें डेंगू व चिकुनगुनिया दोनों के लक्षण मौजूद थे.
रांची : मेदांता में भर्ती रिम्स की छात्रा की हालत में सुधार हो रहा है. उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. छात्रा को इंसेफलाइटिस हो गया था. छात्रा का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ तापस ने बताया कि तीन दिनों पहले उसे मेदांता में भर्ती कराया गया था. डॉ तापस ने बताया कि उसकी हालत में पहले से काफी सुधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें