19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल्डर व ग्रामीणों में तनातनी

हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग देवी मंडप में कार्य करा रहे बिल्डरों व ग्रामीणों के बीच सोमवार को उस समय तनातनी उत्पन्न हो गयी, जब ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया. मामले को देखते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. मंगलवार को एसडीओ कार्यालय में दोनों पक्षों की बैठक […]

हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग देवी मंडप में कार्य करा रहे बिल्डरों व ग्रामीणों के बीच सोमवार को उस समय तनातनी उत्पन्न हो गयी, जब ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया. मामले को देखते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. मंगलवार को एसडीओ कार्यालय में दोनों पक्षों की बैठक बुलायी गयी है. निर्णय होने तक निर्माण बंद रखा गया है.

वार्ड नंबर 54 की पार्षद सबिता लिंडा के अनुसार, हेसाग में करीब दो सौ साल पुरानी देवी मंडप (मंदिर) है. 54 डिसमिल जमीन खतियान में मंडप टांड़ के नाम से दर्ज है. इसी रास्ते में 15 फीट जमीन दिखा कर बिल्डर ने काम शुरू कर दिया है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

निर्माण के विरोध में सोमवार को छह गांव के लोग जुटे और सुबह करीब नौ बजे निर्माण कार्य बंद करा दिया. तनाव की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, तुपुदाना ओपी प्रभारी मनोज कुमार, अरगोड़ा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास व नामकुम अंचलाधिकारी कुमुदनी टुडू पहुंचे. सीओ ने बताया कि मामले को सदर एसडीओ अमित कुमार देख रहे हैं. तीन जून को दोनों पक्षों की बैठक होगी. इसमें लिये गये निर्णय के बाद ही काम शुरू होगा. इस पूरे मामले में बिल्डर कुंदन का कहना है कि नगर निगम द्वारा रास्ता पास कराया गया है. यदि लोगों को आपत्ति थी, तो पहले ही विरोध करनी चाहिए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें