कांके: कांके में नगड़ी के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया. वहीं बोड़ेया पुल के समीप हुए एक अन्य हादसे में दो युवक घायल हो गये, जिन्हें रिम्स भेजा गया है.
पहली घटना पिठोरिया मार्ग पर नगड़ी के समीप दिन के करीब 11 बजे हुई. जब स्कूटी (जेएच 01 बीइ-7109) एक डिवाइडर से टकरा गयी. इससे स्कूटी पर सवार 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे बच्चे के नाना पिठोरिया निवासी 55 वर्षीय दीप नागेंद्र सोनी घायल हो गये. 12 वर्षीय उक्त बच्च पिठोरिया सोनार मोहल्ला स्थित अपने नाना के घर आया था और पिठोरिया से किसी काम से कांके आ रहा था.
वह रामगढ़ सौदागर मोहल्ला निवासी शंकर सोनी का इकलौता पुत्र था. वहीं बोड़ेया पुल पर हुए हादसे में सुकुरहुटू कटहल टोला निवासी दो युवक घायल हो गये. दोनों युवक बाइक (जेएच 01 एक्यू-8697) पर सवार थे. इन्हें बालू लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक पुल के नीचे जा गिरे. दोनों को रिम्स भेजा गया है.