Advertisement
रांची : रातू रोड इलाके में बूस्टर से पहुंचाया जायेगा पानी
रांची : रातू रोड क्षेत्र में सीधे पंपिंग और बूस्टर पंप के जरिये सीधे जलापूर्ति की जायेगी. यह निर्णय पेयजल और स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख तनवीर अख्तर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया. वे रांची शहरी जलापूर्ति की समीक्षा कर रहे थे. अभियंता प्रमुख ने इस योजना के लिए प्राक्कलन तैयार […]
रांची : रातू रोड क्षेत्र में सीधे पंपिंग और बूस्टर पंप के जरिये सीधे जलापूर्ति की जायेगी. यह निर्णय पेयजल और स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख तनवीर अख्तर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया. वे रांची शहरी जलापूर्ति की समीक्षा कर रहे थे. अभियंता प्रमुख ने इस योजना के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है.
बैठक में यह भी तय किया गया कि रुक्का डैम से राजधानी रांची को बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डैम के फिल्टर बेड और वाटर पंप हाउस के पंप तथा वाल्व बदले जायेंगे.
डैम के काॅमन हेडर पाइप लाइन को तत्काल बदलते हुए नये फिल्टरेशन प्लांट के राइजिंग पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा. साथ ही यह भी तय किया गया कि बूटी जलागार तक बूस्टर पंप के जरिये सीधे जलापूर्ति की जायेगी. इससे शहरी जलापूर्ति की स्थिति में तत्काल सुधार भी हो सकेगा.
नयी व्यवस्था से पुराने जल शोध संयंत्र के खराब होने पर भी जलापूर्ति पर असर नहीं होगा. वहीं, रांची शहर के वितरण नेटवर्क के खराब स्लूइस वाल्व को बदलने का फैसला भी लिया गया. सभी छोटी-मोटी खराबियों को दूर करने का इस्टीमेट भी तैयार करने के निर्देश दिये गये.
बैठक में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता हीरा लाल प्रसाद, मुख्य अभियंता पीएमयू श्वेताभ कुमार, अधीक्षण अभियंता यांत्रिक अंचल अनिल कुमार झा, हटिया, स्वर्णरेखा वितरण और नागरिक अंचल के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement