Advertisement
रांची : मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा में 64 अफसर सहित 384 पुलिसकर्मी किये जायेंगे तैनात
रांची : मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. इसके मद्देनजर आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी अनीश गुप्ता के आदेश पर मैदान के आसपास एएसआइ, एसआइ और इंस्पेक्टर स्तर के 64 अफसरों की तैनाती की जायेगी. आयोजन स्थल की सुरक्षा […]
रांची : मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. इसके मद्देनजर आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी अनीश गुप्ता के आदेश पर मैदान के आसपास एएसआइ, एसआइ और इंस्पेक्टर स्तर के 64 अफसरों की तैनाती की जायेगी.
आयोजन स्थल की सुरक्षा में 250 पुरुष और 70 महिला हथियार बंद व लाठी पार्टी पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है. इनके अलावा घुड़सवार व डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है. इधर, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
राजधानी में प्रवेश करने वाली सीमा पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. साथ बाॅर्डर व सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिर, मसजिद व अन्य संवेदनशील इलाकों मेें सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इन स्थानों पर स्पेशल ब्रांच के पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे. सुरक्षा के मद्दे नजर होटलों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस के सुरक्षा के मद्दे नजर सिटी एसपी अमन कुमार के आदेश पर शहर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान वाहनों का डिक्की और चालकों शरीर की जांच की गयी. मुख्य रूप से हथियार व आपत्तिजनक वस्तु की जांच की गयी.
होटलों में चला अभियान
एसएसपी अनीश गुप्ता के आदेश पर राजधानी के सभी थाना क्षेत्र के होटलों की गहन जांच की गयी. बरियातू, सदर, लोअर बाजार, लालपुर, डोरंडा, हिंदपीढ़ी, डेलीमार्केट, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, गोंदा सहित राजधानी के सभी थाना क्षेत्र को होटलों की जांच की गयी. जांच के दौरान होटल के कमरों में ठहरे लोगों को पहचान पत्र, रुकने का मकसद सहित अन्य जांच और उनसे पूछताछ की गयी. जांच सिटी एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में की गयी.
रांची :15 अगस्त के लिए ट्रैफिक व्यवस्था
रांची : 15 अगस्त को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक बंद रहेगा. शहर की ओर आनेवाले बड़े वाहन विभिन्न मार्गों के सामने अंकित स्थान तक ही आ सकेंगे.
वाहनों का ठहराव
कांके से रांची वाया बोड़ेया: बोड़ेया
चाईबासा खूंटी से रांची: बिरसा चौक
गुमला सिमडेगा से रांची वाया अरगोड़ा: कटहल मोड़
पलामू, लोहरदगा से रांची: पंडरा
गुमला सिमडेगा से रांची आनेवाले अन्य वाहन: आइटीआइ
जमशेदपुर से रांची: रेलवे ओवरब्रीज तक
जमशेदपुर से रांची वाया सदाबहार चौक: कुसई/घाघरा
कांके पतरातू से रांची : चांदनी चौक
बूटी मोड़ से रांची वाया बरियातू: बूटी मोड़
कोकर मोड़ से लालपुर: कोकर
छोटे वाहनों का परिचालन
बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक, जेल चौक की ओर जा सकेंगे
करमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर पास युक्त वाहन ही जा सकेंगे
टैगोर हिल की ओर से आनेवाले वाहन करमटोली चौक होते हुए जेल चौक की ओर जा सकेेंगे
कांके की ओर से आनेवाले छोटे वाहन राम मंदिर, हॉट लिप्स चौक होते हुए न्यू मार्केट की ओर जायेंगे
पंडरा, पिस्का मोड़ से आनेवाले छोटे वाहन रातू रोड न्यू मार्केट से किशोरी यादव व कांके की ओर जा सकेंगे
हॉट लिप्स से एटीआइ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
रांची : 20 तक एयरपोर्ट पर नहीं जारी किया जायेगा विजिटर पास
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 20 अगस्त तक विजिटर पास निर्गत नहीं किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए एयरपोर्ट को संवेदनशील एयरपोर्ट की श्रेणी में रखा गया है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर एयरपोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं.
एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को एहतियात बरतने और सभी विमान यात्रियों के लगेज और अन्य सामान की जांच करने का आदेश दिया गया है. 20 अगस्त तक कोई भी बाहरी व्यक्ति एयरपोर्ट के विजिटर्स लाउंज अथवा पैसेंजर लाउंज तक नहीं जा पायेंगे. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की एयरपोर्ट परिसर में इंट्री पर भी रोक लगी रहेगी. विमान यात्रियों का सेकेंड लैडर प्वाइंट चेक किया जायेगा.
इससे विमान में दाखिला होने के पहले भी मेटल डिटेक्टर से यात्रियों की दोबारा जांच की जायेगी. पहली जांच लगेज एक्सरे मशीन, दूसरी जांच पैसेंजर लाउंज तक जाने से पहले की जायेगी. जरूरत पड़ने पर जूते और बेल्ट भी यात्रियों से खुलवाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement