24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : झारखंड के पांच युवाओं का राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता के लिए चयन

प्रतियोगिता में झारखंड से 24 प्रतिभागी हुए थे शामिल रांची : झारखंड के पांच युवाअों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया गया है. जुलाई व अगस्त माह में भुवनेश्वर एवं दिल्ली में आयोजित की गयी क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में झारखंड से कुल 24 प्रतिभागी शामिल हुए थे. इनमें से पांच का […]

प्रतियोगिता में झारखंड से 24 प्रतिभागी हुए थे शामिल
रांची : झारखंड के पांच युवाअों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया गया है. जुलाई व अगस्त माह में भुवनेश्वर एवं दिल्ली में आयोजित की गयी क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में झारखंड से कुल 24 प्रतिभागी शामिल हुए थे. इनमें से पांच का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
इसमें चयन होने पर प्रतिभागी वर्ष 2019 में कजान में आयोजित होनेवाले वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इन युवाअों की जिम्मेवारी झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा ली गयी है.
जिन युवाअों का चयन हुआ है, उनमें डेविड जॉन नाग ने क्षेत्रीय प्रतियोगिता में वेल्डिंग ट्रेड में दूसरा स्थान प्राप्त किया. दूसरे प्रतिभागी मो मिकाइल अंसारी ने अॉटो बॉडी रिपेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. तीसरे प्रतिभागी सज्जाद अंसारी हैं, इन्होंने भी अॉटो बॉडी रिपेयर में दूसरा स्थान प्राप्त किया. चौथे प्रतिभागी प्रकाश शर्मा हैं. इन्होंने कार पेंटिंग्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पांचवें प्रतिभागी आदित्य सिंह हैं, इन्होंने आइटी नेटवर्क सिस्टम प्रबंधन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्षेत्रीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है.
प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी को 51 हजार रुपये व एनएसडीसी की अोर से 21 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. द्वितीय स्थान प्राप्त करनवाले प्रतिभागी को मिशन की अोर से 21 हजार रुपये अौर एनएसडीसी की अोर से 16 हजार रुपये दिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें