24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तीसरी सोमवारी पर आज पहाड़ी मंदिर में उमड़ेंगे भक्त

सावन की तीसरी सोमवारी आज रांची : सावन की तीसरी सोमवारी पर आज पहाड़ी मंदिर सहित शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. भक्तों को जलार्पण करने में कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर सभी मंदिरों व शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी है. पहाड़ी मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक को लेकर […]

सावन की तीसरी सोमवारी आज
रांची : सावन की तीसरी सोमवारी पर आज पहाड़ी मंदिर सहित शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. भक्तों को जलार्पण करने में कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर सभी मंदिरों व शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी है. पहाड़ी मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं ने नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी से जल भरा. रात 12 बजे से ही पहाड़ी मंदिर परिसर में श्रद्धालु जुटने लगे थे.
इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से परिसर गूंजता रहा. भक्तों की सुविधा के लिए पहाड़ी मंदिर में अरघा लगा दिया गया है, ताकि भीड़ में किसी भी भक्त को कोई परेशानी न हो. सोमवार होने के कारण कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी अौर रुद्राभिषेक भी किया जायेगा. पहाड़ी मंदिर जाने के क्रम में भक्त अलबर्ट एक्का चौक व काली मंदिर चौक के समीप बाबा के भजनों पर थिरक रहे थे. भक्तों के स्वागत के लिए पटेल चौक लोहरदगा गेट के समीप से लेकर चुटिया, हिनू, बिरसा चौक सहित अन्य जगहों पर भी सेवा शिविर लगाया गया था. वहीं बाबा को जलाभिषेक करने के लिए कई भक्त खूंटी के अंगराबाड़ी भी गये हैं.
बंगाली व गोरखा समाज के लोगों की अंतिम सोमवारी आज : रांची. बंगाली व गोरखा समाज के लोगों की अंतिम सोमवारी 13 अगस्त को है. अंतिम सोमवारी व्रत होने के कारण काफी संख्या में लोग सोमवारी का व्रत करते हुए बाबा को जलाभिषेक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें