Advertisement
रांची : संगठन की मजबूती और शिक्षा पर जोर दें समाज के लोग : सीपी सिंह
हलवाई महासभा का सम्मेलन, दूसरे राज्यों से भी लोग पहुंचे रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हलवाई समाज के लोग अपने संगठन को और मजबूत करें. शिक्षा पर खास ध्यान देने की जरूरत है. समाज की अोर से धर्मशाला बनाने का प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा गया. इस पर मंत्री ने […]
हलवाई महासभा का सम्मेलन, दूसरे राज्यों से भी लोग पहुंचे
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हलवाई समाज के लोग अपने संगठन को और मजबूत करें. शिक्षा पर खास ध्यान देने की जरूरत है. समाज की अोर से धर्मशाला बनाने का प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा गया. इस पर मंत्री ने कहा कि समाज धर्मशाला के लिए जमीन की व्यवस्था करे, तो वह अपने स्तर से उस पर भवन का निर्माण करवा देंगे. उन्होंने महिलाअों को बराबर की भागीदारी देने को कहा.
मंत्री श्री सिंह रविवार को झारखंड प्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य (हलवाई) महासभा के महर्षि सेन जयंती, पारिवारिक मिलन समारोह, वैवाहिक परिचय व सामूहिक भोज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा, खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष संजय सेठ, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में झारखंड के अलावा बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी समाज के लोग पहुंचे.
सम्मेलन में बच्चों के लिए नृत्य, फैंसी ड्रेस व चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसके विजेताअों को पुरस्कृत भी किया गया.
सम्मेलन की अध्यक्षता राजकुमार गुप्ता ने की. संचालन दीनानाथ गुप्ता ने किया. श्री गुप्ता ने कहा कि स्वजाति सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लें और आवेदन संस्था को सुपुर्द करें. योग्य वर व कन्या का सामूहिक विवाह तुलसी विवाह के दिन मिर्जापुर में होगा. उन्होंने कहा कि हमलोग झारखंड में अति पिछड़ा वर्ग में हैं. ऐसे में हमें इसका लाभ मिलना चाहिए.
कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. मंत्री वीरेंद्र प्रसाद, डॉ राजेंद्र प्रसाद, चंद्रेश्वर प्रसाद, घनश्याम दास, विजय शंकर गुप्ता, अवध बिहारी प्रसाद, संजय कुमार गुप्ता, संजय साहा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर डॉ अशोक लाल, समीर चंद गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, उमेश प्रसाद, सतीश लाल, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement