12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कुलदीप स्कूल के लापता चार छात्र अपने घर लौटे

रांची : कुलदीप हाइ स्कूल के छठी क्लास के लापता चार छात्र शनिवार को अपने घर लौट आये. पुलिस ने छात्रों से बातचीत की. पुलिस के अनुसार छात्रों की योजना एक साथ दिल्ली जाने की थी. वे पहले भी स्कूल बंक करते थे. इसलिए उन्हें घर में डांट पड़ती थी. इसलिए सभी ने साथ में […]

रांची : कुलदीप हाइ स्कूल के छठी क्लास के लापता चार छात्र शनिवार को अपने घर लौट आये. पुलिस ने छात्रों से बातचीत की. पुलिस के अनुसार छात्रों की योजना एक साथ दिल्ली जाने की थी. वे पहले भी स्कूल बंक करते थे. इसलिए उन्हें घर में डांट पड़ती थी. इसलिए सभी ने साथ में दिल्ली जाने की योजना बनायी. घर से निकलने के बाद चारों छात्र रेलवे स्टेशन पहुंचे.
वहां से ट्रेन में सवार होकर कोडरमा तक पहुंचे, लेकिन इसी बीच एक छात्र आकाश मुंडा का मन बदल गया. उसे अपने परिवार की चिंता होने लगी. इसके बाद कोडरमा स्टेशन में उतरने के बाद सभी दूसरी ट्रेन में बैठ कर रांची पहुंच गये. उल्लेखनीय है कि चारों छात्र अविनाश, आयुष, आकाश मुंडा और आकाश लकड़ा गुरुवार को घर से निकलने के बाद लापता हो गये थे.
परिजनों ने चारों की काफी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले. तब परिजनों ने उनके लापता होने की जानकारी शुक्रवार को पुलिस को दी. पुलिस ने जब छात्रों के संबंध में उनके दोस्तों से जानकारी ली, तब पुलिस को उनके गया जाने की जानकारी मिली. चारों छात्र आपस में मित्र हैं और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. छात्रों के लौट आने के बाद परेशान परिजनों ने राहत की सांस ली.
कर्रा : कर्रा थाना क्षेत्र के कोटलो रेलवे केबिन के समीप ट्रेन से गिरने से धनबाद के जोकता निवासी हाथी भुइयां (46 वर्ष) व सिजुवा निवासी राजेश तुरी (40 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. मृतकों के पास मिली टिकट व कागजात से उनकी पहचान की गयी.
इसके बाद घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. परिजनों के अनुसार उक्त दोनों काम करने के लिए ट्रेन से गोमो से सिकंदराबाद जा रहे थे. जानकारी के अनुसार ट्रेन से गिरने से हाथी भुइयां की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं राजेश तुरी गंभीर रूप से घायल हो गया था. सुबह कोटलो गांव के ग्रामीणों ने घटना की सूचना कर्रा पुलिस को दी. कर्रा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राजेश तुरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें