अच्छी खबर. रांची रेल मंडल में मोबाइल टिकटिंग का क्रेज बढ़ा
Advertisement
38 दिनों में मोबाइल एप से 4014 यात्रियों ने बुक कराया रेल टिकट
अच्छी खबर. रांची रेल मंडल में मोबाइल टिकटिंग का क्रेज बढ़ा रांची : रांची रेल मंडल में शुरू की गयी यूटीएस ऑन मोबाइल एप से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इस एप के जरिये जनरल टिकट और एमएसटी टिकट मोबाइल पर ही खरीदा जा सकता है. रांची मंडल में इस सेवा की शुरुआत चार जुलाई […]
रांची : रांची रेल मंडल में शुरू की गयी यूटीएस ऑन मोबाइल एप से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इस एप के जरिये जनरल टिकट और एमएसटी टिकट मोबाइल पर ही खरीदा जा सकता है. रांची मंडल में इस सेवा की शुरुआत चार जुलाई 2018 को हुई थी. बीते 38 दिनों में इस एप की मदद से 4014 यात्रियों ने टिकट बुक कराया है. इससे रांची रेल मंडल को 46915 रुपये की आय हुई है.
रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार यूटीएस ऑन मोबाइल में अगस्त माह में अब तक रांची मंडल में 958 यात्रियों ने टिकट बुक किया. इनसे 10,020 रुपये की आय हुई है. जुलाई माह में 3,056 यात्रियों ने टिकट बुक किया, जिनसे 36,895 रुपये की आय हुई. दक्षिण पूर्व रेलवे में जुलाई माह में कुल 1,38,852 यात्रियों ने इसका लाभ उठाया. जिनसे 13,50,236 रुपयों की आय हुई. इस बाबत रांची रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि यात्रियों में इस एप के प्रति बहुत उत्साह देखा गया है और काफी संख्या में लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. लेकिन, अभी और जागरूकता की आवश्यकता है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश कुमार इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. रांची स्टेशन पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत विशेष काउंटर लगाकर भी इस संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
रांची स्टेशन पर विशेष काउंटर लगाकर किया जा रहा है प्रचार-प्रसार
द-पू रेलवे में जुलाई में कुल 1,38,852 यात्रियों ने उठाया लाभ, जिनसे हुई 13,50,236 रुपये की आय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement