रांची : राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि इस वर्ष भी पूरे जोश व हर्षोल्लास के साथ तिरंगा शोभायात्रा निकाली जायेगी. 12 अगस्त को राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा प्रचार रथ रवाना किया जायेगा, जो शहर के प्रत्येक गली-मोहल्ले का भ्रमण करेगा. इसका उद्देश्य 15 अगस्त को कार्यक्रम आओ भारत पर्व मनायें में लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया जायेगा.
Advertisement
15 को निकलेगी तिरंगा शोभायात्रा
रांची : राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि इस वर्ष भी पूरे जोश व हर्षोल्लास के साथ तिरंगा शोभायात्रा निकाली जायेगी. 12 अगस्त को राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा प्रचार रथ रवाना किया जायेगा, जो शहर के प्रत्येक गली-मोहल्ले का भ्रमण करेगा. इसका उद्देश्य 15 अगस्त को कार्यक्रम आओ भारत पर्व मनायें […]
वह शुक्रवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को रांची के तमाम वीर शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जायेगी. 14 अगस्त की संध्या में परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के समक्ष 2,100 दीप जलाये जायेंगे. भारत का मानचित्र बनाकर दीप जलाये जायेंगे. 15 अगस्त को हजारों की संख्या में राष्ट्रभक्त तिरंगा लिये हुए ढोल-नगाड़ा और बैंडबाजा के साथ रांची का भ्रमण करेंगे. मुख्य आकर्षण 60:90 फिट का विशाल तिरंगा झंडा होगा. तिरंगा शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से निकाली जायेगी, जाे शहीद चौक और अलबर्ट एक्का चौक तक जायेगी. अलबर्ट एक्का चौक पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जायेगा.
तिरंगा शोभायात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रधान महासचिव दिलीप गुप्ता करेंगे. मौके पर श्याम पांडेय, वीरेंद्र गोप, अभिषेक, बंटी यादव, रवि कुमार, जेपी यादव, प्रकाश तिर्की, सावन उरांव, अनीश वर्मा आदि मौजूद थे.
12 को राष्ट्रीय युवा शक्ति प्रचार रथ रवाना करेगी
अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के समक्ष 2,100 दीप जलाये जायेंगे
शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement