Advertisement
रांची : कृमि मुक्ति दिवस का छठा चरण आज, हुई लांचिंग
रांची : देश भर के साथ झारखंड में भी 10 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन होगा. इस दिन एक से 19 वर्षीय राज्य भर के 1.38 करोड़ बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. यह दवा पानी के साथ चबा कर खानी है. जिन बच्चों को 10 अगस्त को दवा नहीं मिल पायेगी, […]
रांची : देश भर के साथ झारखंड में भी 10 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन होगा. इस दिन एक से 19 वर्षीय राज्य भर के 1.38 करोड़ बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. यह दवा पानी के साथ चबा कर खानी है.
जिन बच्चों को 10 अगस्त को दवा नहीं मिल पायेगी, उन्हें 17 अगस्त को यह दवा खिलायी जायेगा. इधर, नौ अगस्त को जिला स्कूल, रांची में कृमि मुक्ति दिवस की लांचिग हुई. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तथा स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने जिला स्कूल व मारवाड़ी स्कूल के कुछ बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिला कर कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत (लांचिंग) की.
मंत्री ने कहा कि देश का भविष्य यानी बच्चों को स्वस्थ व सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सरकार राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों, स्कूलों, इंटर कॉलेज व पॉलिटेक्निक में यह दवा मुफ्त उपलब्ध करा रही है. 47,807 शिक्षकों व 38,432 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताअों को इस अभियान के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इससे पहले अभियान निदेशक एनएचएम कृपानंद झा ने सबका अौपचारिक स्वागत किया.
बच्चों से कई सवाल पूछे
श्रीमती खरे ने भाषण के दौरान स्कूली बच्चों से बात की. बच्चों ने कृमि होने के कारण व कृमि दिवस से संबंधित सवाल पूछे. उन्हें बताया गया कि खुले में शौच, मिट्टी के संपर्क में आने, स्वच्छता का ख्याल न करने तथा हरी सब्जियां बिना अच्छी तरह धोये खाने से पेट में कीड़े (कृमि) होते हैं. इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास रुक जाता है. इसलिए पेट के कीड़े को मारने के लिए एलबेंडाजोल की दवा दी जाती है. जिनके पेट में कीड़े होते हैं, उन्हें यह दवा खाने से हल्की मिचली या पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. पर बाद में सब ठीक हो जाता है.
बच्चे हुए पुरस्कृत
कृमि मुक्ति दिवस पर जिला स्कूल में क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मंत्री व सचिव ने पुरस्कृत किया. सीनियर ग्रुप (12वीं) – सचिन कुमार गुप्ता (कॉमर्स), कुमार सौरभ (साइंस) व नवदीप कुमार (आर्ट्स). जूनियर ग्रुप – अंकित कुमार तिवारी (10वीं), सचिन कुमार (नौवीं) तथा मो.आसिफ (10वीं).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement