Advertisement
झारखंड में अफीम तस्करी में बंगाल यूपी व राजस्थान के तस्करों का हाथ
पुलिस ने अफीम व डोडा तस्करी को लेकर तैयार की है रिपोर्ट रांची : झारखंड राज्य में अफीम व डोडा की तस्करी में राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बंगाल के तस्करों का हाथ है. इसके अलावा झारखंड के तस्करों ने नेपाल और पंजाब के तस्करों से भी अपना संबंध बना लिया है. इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा हाल […]
पुलिस ने अफीम व डोडा तस्करी को लेकर तैयार की है रिपोर्ट
रांची : झारखंड राज्य में अफीम व डोडा की तस्करी में राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बंगाल के तस्करों का हाथ है. इसके अलावा झारखंड के तस्करों ने नेपाल और पंजाब के तस्करों से भी अपना संबंध बना लिया है. इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा हाल ही में अफीम और डोडा तस्करी को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट से हुई है.
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में जनवरी से लेकर छह अगस्त तक झारखंड पुलिस मादक द्रव की तस्करी को लेकर 57 केस दर्ज कर चुकी है. इन केस में 127.930 किग्रा अफीम, 12068.572 किग्रा डोडा, 420. 775 किग्रा गांज, 500 ग्राम ब्राउन शुगर और 13,99,200 रुपये भी बरामद किये जा चुके हैं. उल्लेखनीय है कि रनिया थाना की पुलिस ने अफीम बरामद करने को लेकर 17 जून 2018 को केस दर्ज किया था.
इस केस में अफीम की तस्करी में पीएलएफआइ के उग्रवादियों की संलिप्तता की बात सामने आ चुकी है. दूसरे राज्यों के तस्करों के झारखंड में सक्रिय होने की पुष्टि हाल के दिनों में दर्ज केस से होती है. झारखंड पुलिस ने दूसरे राज्यों के तस्करों की जानकारी संबंधित राज्य की पुलिस को भी दी है.
झारखंड के अफीम तस्करों ने नेपाल और पंजाब के तस्करों से भी बना लिया संपर्क
केस- एक
जमशेदपुर में एमजीएम थाना पुलिस ने छह अगस्त 2018 को डोडा के साथ गोलमुरी के गौतम व रांची के मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी हैदर अली को गिरफ्तार किया था. वे डोडा को बचने के लिए खड़गपुर ले जा रहे थे. दोनों के संबंध नेपाल व बंगाल के तस्करों से भी होने की बात सामने आयी है.
केस- दो
हजारीबाग पुलिस ने 15 जुलाई 2018 को अफीम के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में यूपी के बदायूं निवासी गौरव सिंह व रवि हसन के नाम भी शामिल हैं. मामले में गिरफ्तार कटकमदाग निवासी राजेश कुमार वर्मा ने यूपी के इंटर स्टेट अफीम तस्करों की संलिप्तता की जानकारी दी.
केस- तीन
चतरा के वशिष्टनगर में 16 जनवरी 2018 को डोडा बरामदगी को लेकर केस दर्ज हुआ था. इस में कुछ अन्य लोगों के अलावा गाड़ी मालिक राजस्थान के जोधपुर निवासी जाबत राम को भी गिरफ्तार किया गया था. जाबत राम ने राजस्थान के अफीम तस्करों की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को दी थी.
केस- चार
रामगढ़ थाना में 21 दिसंबर 2017 को अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में गिरफ्तार चतरा के विशाल और विकास ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बंगाल के इंटर स्टेट गिरोह के सदस्यों के शामिल होने की जानकारी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement