Advertisement
रांची : सभी प्रखंडों में लगेगा जनता दरबार
विकास आयुक्त सह योजना सचिव डीके तिवारी ने जारी किया निर्देश जनता दरबार में लोगों की परेशानियों का ऑन द स्पॉट होगा समाधान रांची : राज्य भर के सभी 264 प्रखंडों में अब नियमित रूप से जनता दरबार लगाया जायेगा. विकास आयुक्त सह योजना सचिव डीके तिवारी ने इससे संबंधित निर्देश जारी किये हैं. प्रत्येक […]
विकास आयुक्त सह योजना सचिव डीके तिवारी ने जारी किया निर्देश
जनता दरबार में लोगों की परेशानियों का ऑन द स्पॉट होगा समाधान
रांची : राज्य भर के सभी 264 प्रखंडों में अब नियमित रूप से जनता दरबार लगाया जायेगा. विकास आयुक्त सह योजना सचिव डीके तिवारी ने इससे संबंधित निर्देश जारी किये हैं. प्रत्येक महीने हर मंगलवार को प्रखंडों में जनता दरबार लगाया जायेगा. मंगलवार को छुट्टी होने की स्थिति में उपायुक्त जनता दरबार लगाने के लिए कोई दूसरी तिथिनिर्धारित करेंगे.
श्री तिवारी ने जनता दरबार के माध्यम से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, खाद्यान्न वितरण, राशन कार्ड, जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र आदि योजनाओं में लोगों के समक्ष आ रही परेशानियों का ऑन द स्पॉट समाधान करने को कहा है.
उपायुक्तों को प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को जनता दरबार में नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि जनता दरबार में आवेदक से आवेदन लेकर उसका समाधान करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जनता दरबार के आयोजन को लेकर उपायुक्तों को विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाकर तिथि, स्थान और समय की सूचना आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया है.
जिससे जनता दरबार में अधिक से अधिक लोग पहुंच कर अपनी समस्या हल करायें. विकास आयुक्त ने जनता दरबार के सही संचालन के लिए प्रखंड के अलावा जिला स्तर पर भी पदाधिकारियों की टीम बनाने के निर्देश दिये हैं. यह टीम अपना प्रतिवेदन उपायुक्तों को उपलब्ध करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement