Advertisement
रांची : मेगा फूड पार्क के कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ने की दी चेतावनी
रांची : झारखंड मेगा फूड पार्क के कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ने की चेतावनी दी है. सभी ने एक स्वर में कहा है कि 10 अगस्त तक वेतन का भुगतान नहीं हुअा, तो नौकरी छोड़ देंगे. इसके बाद पार्क की सुरक्षा की जवाबदेही किसकी होगी, नहीं जानते. गौरतलब है कि मेगा फूड पार्क में इस समय […]
रांची : झारखंड मेगा फूड पार्क के कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ने की चेतावनी दी है. सभी ने एक स्वर में कहा है कि 10 अगस्त तक वेतन का भुगतान नहीं हुअा, तो नौकरी छोड़ देंगे. इसके बाद पार्क की सुरक्षा की जवाबदेही किसकी होगी, नहीं जानते. गौरतलब है कि मेगा फूड पार्क में इस समय 13 कर्मचारी हैं. जिसमें दो सुपरवाइजर, एक को-अॉर्डिनेटर और 10 गार्ड हैं. सुपरवाइजर छोटेलाल शर्मा ने बताया कि पिछले आठ माह से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. बिना वेतन के कब तक काम करते रहेंगे. घर में राशन-पानी की समस्या हो रही है.
प्रबंधन की ओर से कोई बात करने वाला नहीं है. श्री शर्मा ने कहा कि मेगा फूड पार्क में गाड़ी व भारी मशीनें हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. अभी शिफ्ट वाइज 10 गार्ड यहां निगरानी करते हैं. पर वेतन न मिलने की वजह से कोई काम नहीं करना चाहता. यही वजह है कि हमने 10 अगस्त के बाद से नौकरी छोड़ने का फैसला किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement