रांचीः विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में गहमागहमी बढ़ गयी है. हटिया सीट को लेकर पार्टी में सबसे अधिक दावेदारी है. भाजपा के दर्जनों नेता इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसे लेकर नेताओं ने अभी से लॉबिंग भी शुरू कर दी है. हटिया सीट फिलहाल आजसू के पास है. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. ऐसे में भाजपा नेताओं की ओर से इस सीट पर खुल कर दावेदारी पेश की जा रही है.
रांची सीटिंग सीट होने की वजह से नेता उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हालांकि अभी तक विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से जोरदार कवायद नहीं शुरू की गयी है. प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व प्रत्याशी रामजी लाल शारदा भी जोर लगाये हुए हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, प्रेम मित्तल, संजय सेठ, धनीनाथ साहू समेत दर्जनों नेताओं की भी इस सीट पर नजर टिकी है.
संघ के कार्यकर्ता भी होंगे दावेदार: लोकसभा चुनाव में संघ के कार्यकर्ताओं ने खुल कर पार्टी की मदद की थी. संघ के कई कार्यकर्ताओं को विधानसभावार प्रभारी बनाया गया था. चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद संघ के कार्यकर्ता भी प्रदेश के आला नेताओं के संपर्क में हैं. संघ के कई कार्यकर्ता तो विधानसभा क्षेत्र में डेरा भी डाले हुए हैं. जनता के बीच जाकर अपनी बात भी रख रहे हैं.