Advertisement
रांची : मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला पर हमला, शिकायत पर डोरंडा थाना में मामला दर्ज
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के तिवारी बेचर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर जा रही एक महिला पर पीछे से एक युवक ने हमला कर दिया. हमला करने के बाद जब महिला जमीन पर गिर गयी, तब उसे रास्ते में जम कर पीटा गया. महिला के साथ छेड़खानी […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के तिवारी बेचर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर जा रही एक महिला पर पीछे से एक युवक ने हमला कर दिया.
हमला करने के बाद जब महिला जमीन पर गिर गयी, तब उसे रास्ते में जम कर पीटा गया. महिला के साथ छेड़खानी की गयी. महिला को गला दबा कर मारने का प्रयास भी किया गया. जब महिला हिम्मत दिखाते हुए आरोपी से उलझ गयी, तब वह वहां से भाग निकला.
डोरंडा थाना प्रभारी आबिद खान ने बताया कि मामले में आइपीसी की धारा 354 ए के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि महिला ने अपनी शिकायत में दुष्कर्म का प्रयास से संबंधित बात का उल्लेख नहीं किया है.
जानकारी के अनुसार घटना की शिकार महिला निवारणपुर की रहनेवाली है. वह सुबह मॉर्निंग वाॅक पर निकली थी. वह अनंतपुर महिला समिति से भी जुड़ी है. घटना की जानकारी जब महिला समिति के अन्य सदस्यों को मिली, तब सभी महिलाएं कार्रवाई के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची.
लेकिन एसएसपी मीटिंग में होने की वजह से उनसे नहीं मिल सके़. महिला समिति की सदस्यों के अनुसार ओवरब्रिज के नीचे हमेशा लोग अड्डाबाजी करते हैं. लोग अतिक्रमण कर दुकान भी लगाते हैं. हाल में ही नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाया गया था. पूर्व में महिला समिति की ओर से अतिक्रमण हटाने की मांग की जा चुकी थी. इसलिए महिला समिति की सदस्य ऐसे लोगों के टारगेट में हैं.पीड़ित महिला आरोपी को पहचानती भी नहीं है.
समिति से जुड़ी एक महिला को पूर्व में दी जा चुकी है धमकी
अनंतपुर महिला समिति से जुड़ी एक महिला को पूर्व में देखे लेने की धमकी दी जा चुकी है. सदस्यों के अनुसार ओवरब्रिज के नीचे से जो अतिक्रमण हटाया गया था, उसके ही विरोध में लोग महिला के घर पहुंचे थे. तब चुटिया थाना में लिखित शिकायत की गयी थी. पर, मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर, आज घटना पर महिला समिति के सदस्यों ने सवाल उठाया है कि समिति से जुड़ी अधिकांश लोग महिलाएं हैं. अगर ऐसी घटना होगी, तो उनका घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement