19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मुख्यमंत्री ने दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं से की सीधी बात, कांवरियों ने कहा, बाबा का दर्शन हुआ आसान

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने सभाकक्ष से दूसरी सोमवारी के अवसर पर देवघर स्थित मदरसा मैदान में चार लोक धाम का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से सीधी बात की. मुख्यमंत्री ने सुल्तानगंज, देवघर एवं बासुकीनाथ इत्यादि जगहों पर सुविधा से संबंधित जानकारी श्रद्धालुओं से ली. देवघर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने सभाकक्ष से दूसरी सोमवारी के अवसर पर देवघर स्थित मदरसा मैदान में चार लोक धाम का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से सीधी बात की. मुख्यमंत्री ने सुल्तानगंज, देवघर एवं बासुकीनाथ इत्यादि जगहों पर सुविधा से संबंधित जानकारी श्रद्धालुओं से ली. देवघर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले 14 साल की अपेक्षा विधि व्यवस्था एवं सुविधा में इस वर्ष बहुत अधिक बदलाव हुआ है. राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की मदद से बाबा नगरी पहुंचनेवाले कांवरियों को बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करना काफी आसान हुआ है.
कांवरियों ने यह भी बताया कि बाबा नगरी में विधि व्यवस्था के साथ-साथ आराम करने के लिए टेंट सिटी का निर्माण, निर्बाध बिजली व्यवस्था, जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था, बालू मिट्टी से बनी सड़क, आराम करने के लिए बेड, गद्दे, बेडशीट, तकिये कांवरियों को आकर्षित कर रहे हैं. कांवरियों को अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है. स्वच्छता की भी कोई कमी नहीं है. सफाई कर्मी बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.
कांवरियों ने व्यवस्था की सराहना : सोनभद्र से पहुंचे कांवरिया रंजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष बताया कि इस वर्ष बाबा नगरी में जलार्पण करने का लम्हा बहुत ही यादगार रहा. चुस्त-दुरुस्त सुविधाएं एवं व्यवस्था के बीच जलार्पण करना अच्छा लगा. उन्होंने बताया कि और साल की अपेक्षा इस वर्ष साफ सफाई, शौचालय, बिजली, पानी एवं मोबाइल चार्जर प्वाइंट सहित अन्य व्यवस्थाएं बाबा नगरी में बहुत ही कारगर ढंग से की गयी हैं, जिससे कांवरियों एवं श्रद्धालुओं को बहुत सुविधा मिल रही है.
गाजीपुर से पहुंचे श्रद्धालु कांवरिये किशन कुमार गुप्ता कहा कि अगले वर्ष मैं अपने पूरे परिवार को लेकर बाबा नगरी आऊंगा. नेपाल से पहुंची एक महिला कांवरिया ने कहा कि नेपाल से काफी संख्या में कांवरिया श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए देवघर आये हैं. इस वर्ष की व्यवस्था पिछले कई वर्षों की अपेक्षा बहुत ही आकर्षक और सुविधाजनक है. कांवरिया श्रद्धालुओं में कैमूर भभुआ से पहुंचे धीरेंद्र सिन्हा, रांची जिला से देवघर पहुंचे अनिल कुमार, नालंदा बिहार से पहुंचे रोशन कुमार, रोहतास से पहुंचे प्रदीप कुमार आदि ने मुख्यमंत्री के समक्ष देवघर यात्रा का अनुभव साझा किया.
परेशानी हो तो ट्विटर पर करें शिकायत : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी श्रद्धालुओं एवं कांवरियों का देवघर की पावन धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं एवं कांवरियों की संपूर्ण सुविधा के लिए तत्परता से कार्य कर रही है. फिर भी किसी भी तरह की कोई परेशानी कांवरियों को होती है तो वह @dasraghubar ट्विटर पर अपनी शिकायत कर सकते हैं. अविलंब आपकी शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें