Advertisement
रांची : एयरपोर्ट परिसर में गंदगी का अंबार, सफाई नहीं
पुराने टर्मिनल के पास बने पार्किंग जोन और पार्क के चारों तरफ सिर्फ गंदगी रांची : बिरसा मुंडा विमान पत्तन प्राधिकरण (एयरपोर्ट) में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से हज यात्रियों को जेद्दा भेजे जाने के सिलसिले में विशेष व्यवस्था की गयी है. झारखंड के विभिन्न जिलों से […]
पुराने टर्मिनल के पास बने पार्किंग जोन और पार्क के चारों तरफ सिर्फ गंदगी
रांची : बिरसा मुंडा विमान पत्तन प्राधिकरण (एयरपोर्ट) में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से हज यात्रियों को जेद्दा भेजे जाने के सिलसिले में विशेष व्यवस्था की गयी है. झारखंड के विभिन्न जिलों से हज यात्रियों को रवाना करने के लिए रांची आ रहे लोगों ने खाद्य सामग्री, प्लेट, आइसक्रीम के डब्बे और भोजन सामग्री इधर-उधर फेंक दिये हैं.
हज यात्रियों को पुराने टर्मिनल से जेद्दा भेजा जा रहा है. पुराने टर्मिनल के पास बने पार्किंग जोन और पार्क के चारों तरफ सिर्फ गंदगी ही व्याप्त है.
इसकी सफाई भी नहीं हो रही है. सुबह-सुबह मार्निंग वाक पर जानेवाले लोगों को खाद्य सामग्रियों की अव्यवहृत गंदगी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टर्मिनल के मुख्य द्वार के पास पानी की खाली बोतल, बड़े-बड़े कार्टून, खाने के सिल्वर फ्वायल पैकिंग, थर्मोकोल के प्लेट चारों तरफ फेंक दिये गये हैं.
इतना ही नहीं जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की तरफ से मेंटेन होनेवाले पार्क को भी कचराखाना बना दिया गया है. यहां की घास और अन्य जगहों पर खाली प्लेट और अन्य चीजें फेंक दी गयी हैं. चूंकि हज यात्रियों का विमान रात्रि 12 बजे तक रवाना होता है. इसलिए गंदगी फैलानेवालों पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement