Advertisement
रांची : मोबाइल दुकान का शटर तोड़ लाखों रुपये की मोबाइल चोरी
बरियातू हाउसिंग चौक के जगदंबा मोबाइल स्टोर में हुई घटना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों को पहचानने का कर रही प्रयास रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के हाउसिंग चौक के समीप स्थित जगदंबा मोबाइल स्टोर के शटर का लॉक तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल और सामान की चोरी कर ली. घटना […]
बरियातू हाउसिंग चौक के जगदंबा मोबाइल स्टोर में हुई घटना
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों को पहचानने का कर रही प्रयास
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के हाउसिंग चौक के समीप स्थित जगदंबा मोबाइल स्टोर के शटर का लॉक तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल और सामान की चोरी कर ली.
घटना की जानकारी दुकान संचालक रवि कुमार जायसवाल को सोमवार की सुबह तब मिली, जब वह दुकान खोलने पहुंचे. उन्होंने तत्काल ही घटना की सूचना बरियातू पुलिस को दी. पुलिस ने वहां पहुंचने के बाद जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया. टीम ने जांच के दौरान फिंगर प्रिंट सहित अन्य निशान एकत्र किये हैं.
घटना को लेकर रवि कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रवि कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी दुकान से 2.50 लाख रुपये के मोबाइल, मोबाइल के उपकरण, रिपेयरिंग के लिए रखे गये मोबाइल, बैटरी और इनवर्टर की चोरी हुई है.
दो लोग दुकान के अंदर घुसे थे चोरी करने
रवि कुमार जायसवाल ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है. वीडियो फुटेज के आधार पर रवि कुमार जायसवाल ने बताया कि चोरी करने वाले दो लोग दुकान के अंदर घुसे थे.
इसमें एक का चेहरा खुला था, जबकि दूसरे ने नकाब पहन रखा था. दोनों चोर दुकान के बाहर रविवार की देर रात करीब 2.45 बजे पहुंचे थे. फिर वे 3.40 बजे दुकान के अंदर घुसे. इसके बाद दुकान में रखे सामान लेकर वे भाग निकले. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पिछले दिनों सर्कुलर रोड में भी हुई थी दुकान से 20 लाख के मोबाइल की चोरी
पिछले दिनों लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड के समुद्र कांप्लेक्स स्थित योन डिजिटल मोबाइल दुकान से भी चोरों ने 20 लाख रुपये कीमत की मोबाइल और करीब 59 हजार रुपये नकद की चोरी एक अगस्त को कर ली थी.
बरियातू में मोबाइल की दुकान में चोरी की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता और लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह बरियातू थाना सीसीटीवी फुटेज देखने पहुंचे.
उन्हें शक था कि दोनों घटनाओं को अंजाम देनेवाले कहीं एक ही लोग तो नहीं हैं. इधर, पुलिस ने इस बात पर भी आशंका व्यक्त की है कि कहीं चोरी करने वाले गिरोह में शामिल लोग बाहर से आकर तो राजधानी में चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement