Advertisement
रांची : केंद्र सरकार ने पशु चिकित्सकों के तबादले पर लगायी रोक
विभागीय सचिव ने भी निकाला आदेश रांची : भारत सरकार ने राज्यों से आग्रह किया है कि पशु चिकित्सकों का तबादला फिलहाल नहीं किया जाये. ऐसा पशु गणना का काम होने के कारण किया गया है. पशु गणना का काम 20 अगस्त से नवंबर तक होना है. इसमें राज्य के करीब-करीब सभी पशु चिकित्सकों को […]
विभागीय सचिव ने भी निकाला आदेश
रांची : भारत सरकार ने राज्यों से आग्रह किया है कि पशु चिकित्सकों का तबादला फिलहाल नहीं किया जाये. ऐसा पशु गणना का काम होने के कारण किया गया है. पशु गणना का काम 20 अगस्त से नवंबर तक होना है. इसमें राज्य के करीब-करीब सभी पशु चिकित्सकों को लगाया जा रहा है.
राज्य में वर्तमान में खेती-बारी की स्थिति को देखते हुए विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने 27 जुलाई को आदेश निकाल कर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में तबादला नहीं करने का आदेश दिया है. उन्होंने लिखा है कि राज्य में आसन्न सुखाड़ को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की व्यवस्था, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था, दुधारू पशुओं के लिए पूरक आहार की व्यवस्था करनी पड़ सकती है.
इसके मद्देनजर सभी विभागों में अगले आदेश तक तबादला नहीं करना है. पशु गणना के मद्देनजर भारत सरकार ने सभी चिकित्सकों काे अलग से प्रशिक्षण दिया है. सभी चिकित्सकों को टैब दिया जा रहा है. उनको पासवर्ड दिया गया है. जिसको लॉगिन करने पर ही डाटा की इंट्री होगी. 20 जुलाई को इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था. 10 अगस्त तक सभी राज्यों को जरूरत के हिसाब से टैबलेट खरीद लेना है. 18 अगस्त तक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करना है.
इस अवधि में पावर बैंक और इंटरनेट कनेक्शन भी ले लेना है. 20 अगस्त से 19 नवंबर तक पशु गणना का काम पूरा होना है. इसके एक माह के अंदर डाटा सत्यापन का काम करना है. इसके एक माह बाद रिपोर्ट तैयार करनी है और दो माह बाद वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement