Advertisement
रांची : हिंदपीढ़ी में चिकनगुनिया के 13 नये मरीज, संख्या 49 पहुंची
रिम्स की रिपोर्ट के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर की जा रही है पहचान रांची : हिंदपीढ़ी में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 36 से बढ़ कर 49 हो गयी है. शनिवार को रिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग ने 13 नये मरीजों में चिकनगुनिया का लक्षण पाया है. शुक्रवार को 36 मरीजों को […]
रिम्स की रिपोर्ट के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर की जा रही है पहचान
रांची : हिंदपीढ़ी में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 36 से बढ़ कर 49 हो गयी है. शनिवार को रिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग ने 13 नये मरीजों में चिकनगुनिया का लक्षण पाया है. शुक्रवार को 36 मरीजों को चिकनगुनिया और दो को डेंगू होने की पुष्टि हुई थी. इनमें दो ऐसे मरीज है, जिनको चिकनगुनिया व डेंगू दोनों है. शनिवार को भी हिदपीढ़ी के 105 मरीजों का ब्लड सैंपल लिया गया, जिसकी जांच की जायेगी.
इधर, सदर अस्पताल की ओर से शनिवार को चार डॉक्टरों की टीम हिंदपीढ़ी भेजी गयी. इदरीसिया स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.
सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद के नेतृत्व में 218 मरीजों की जांच की गयी. इनमें कई लोग मरीज मौसमी बीमारी से पीड़ित थे. जिन मरीजों में चिकनगुनिया व डेंगू होने के लक्षण पाये गये उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया. जानकारी के अनुसार, 07 लोगों में डेंगू और 38 मरीजाें में मलेरिया के लक्षण पाये गये. इनके ब्लड को जांच के लिए रिम्स भेज दिया गया. रविवार को भी सदर अस्पताल की टीम स्वास्थ्य जांच शिविर लगायेगी.
सदर अस्पताल: आठ बेड का बनाया आइसोलेशन वार्ड
चिकनगुनिया व डेंगू मरीजों के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने आठ बेड का आइसाेलेशन वार्ड बनाया है. आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिए मच्छरदानी व दवाएं उपलब्ध करायी गयी है. हालांकि इस वार्ड में अब तक कोई मरीज भर्ती नहीं किया गया है. आइसोलेशन वार्ड के लिए अलग से टीम का गठन भी किया गया है.
रिम्स का आइसोलेशन वार्ड तैयार, पहले से ही चल रहा इलाज
रिम्स में वैक्टर वार्ड डिजीज के लिए आइसोलेशन वार्ड बना हुआ है. यहां हर साल डेंगू व मलेेरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाता है. वर्तमान में वार्ड में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि रिम्स चिकनगुनिया, डेंगू व मलेरिया के इलाज के लिए तैयार है. आइसाेलेशन वार्ड काे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
रविवार को भी खुलेगा माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग, ब्लड सैंपल की होगी जांच
शहर में चिकनगुनिया व डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रिम्स का माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग रविवार को भी खुलेगा. विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि लैब में शनिवार को हिंदपीढ़ी से लाये गये मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच रविवार को होगी. वहीं हिंदपीढ़ी से आये मरीजों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए स्वीकार भी किया जायेगा.
स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर मरीजों को चिह्नित किया जा रहा है. शिविर में सात लोगों में डेंगू व 38 में मलेरिया के लक्षण पाये जाने पर ब्लड सैंपल लिया गया है. रिम्स की टीम ने भी ब्लड जांच के लिए संग्रहित की है. दवाएं भी वितरित की जा रही है. डॉ वीवी प्रसाद, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement