22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कार्यसमिति बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा, भ्रम फैला रहा है विपक्ष

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि चार साल में भाजपा की सरकार ने युवाओं, किसान, आदिवासियों एवं गांव के लोगों के लिए बहुत से कल्याणकारी काम किये हैं. परंतु विपक्ष के नेता सिर्फ भ्रम फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. इनके मंसूबों पर सिर्फ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता […]

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि चार साल में भाजपा की सरकार ने युवाओं, किसान, आदिवासियों एवं गांव के लोगों के लिए बहुत से कल्याणकारी काम किये हैं. परंतु विपक्ष के नेता सिर्फ भ्रम फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. इनके मंसूबों पर सिर्फ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ही पानी फेर सकते हैं. श्री गिलुवा शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजयुमो की तीसरी कार्यसमिति बैठक को संबोधित कर रहे थे.
प्रदेश महामंत्री सह सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज देश में विपक्षियों द्वारा नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है. सिर्फ देश को बरगलाने का काम किया जा रहा है. प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. सभी को यहां चुनाव लड़ने का अधिकार है. परंतु ममता बनर्जी आज अपना बहुमत खोता देख भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्याएं करा रही हैं.
प्रदेश महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बंगाल की रैली केवल भीड़ खड़ा करने के लिए नहीं है, बल्कि बंगाल को कुशासन से मुक्त करने के लिए है. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रदेश प्रभारी गौरव तिवारी ने 11 अगस्त को आयोजित बंगाल विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भाग लेने का आग्रह किया. इसके बाद आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की.
स्वागत भाषण रांची महानगर अध्यक्ष सूर्य प्रभात व विषय प्रवेश मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कराया. मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव, राज श्रीवास्तव ने किया. समापन भाषण ग्रामीण जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने दिया
.
बैठक में मार्टिन किस्कू, अमित यादव, पवन साहू, अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, सुनील साहू, मंगल सिंह, वरुण तिवारी, सरोज उरांव, किसलय तिवारी, मनीष दूबे, कुणाल अजमानी, कुंदन सिंह, संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, श्रीनिवास, अंचल तिवारी, स्वप्निल सिंह, विजय सिंह, राहुल अवस्थी, अजातशत्रु, ऋषभ तिवारी, गुड्डू घोष, निशांत कुमार, दुष्यंत पटेल समेत सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें