Advertisement
रांची : इलाके के बच्चों का स्कूल छूटा, तो किसी का रोजगार
रांची : सामाजिक संगठन लहू बोलेगा के आग्रह पर हिंदपीढ़ी में तीन दिनों तक शिविर लगाकर कुल 156 लोगों के खून की जांच करायी गयी, जिसमें 49 लोगों में चिकनगुनिया व दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. एक ही इलाके में इतने मरीज मिलने के बाद सदर अस्पताल की टीम सजग हो गयी […]
रांची : सामाजिक संगठन लहू बोलेगा के आग्रह पर हिंदपीढ़ी में तीन दिनों तक शिविर लगाकर कुल 156 लोगों के खून की जांच करायी गयी, जिसमें 49 लोगों में चिकनगुनिया व दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. एक ही इलाके में इतने मरीज मिलने के बाद सदर अस्पताल की टीम सजग हो गयी है. वहां टीम भेज कर जांच करायी जा रही है. डॉक्टर मरीज को परामर्श दे रहे हैं.
साथ ही दवाएं बांटी जा रही है. शनिवार को हिंदपीढ़ी, कर्बला चौक, चर्च रोड, मेन रोड, डोरंडा, आजाद बस्ती, पहाड़ी टोला, पुरानी रांची, गाड़ीखाना, टाटीसिलवे, पुंदाग, चान्हो के करीब 105 मरीजों का ब्लड सैंपल लिया गया, जिसको जांच के लिए रिम्स भेजा गया है. वहीं देर शाम हिंदपीढ़ी के ही एक व्यक्ति को चिकनगुनिया से पीड़ित होने पर सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है़
किसी का स्कूल छूटा ताे किसी का रोजगार प्रभावित : लहू बोलेगा टीम रांची के डॉ असलम परवेज ने बताया कि चिकनगुनिया व डेंगू की चपेट में आने से इलाके के दर्जनों विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पा रहे है.
वहीं कई लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. कई दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के यहां आर्थिक समस्या आ गयी है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि इस महामारी को रोकने के लिए राहत शिविर लगायी जाये. मुहल्ला में लोगों को लहू बोलेगा टीम के सदस्य जागरूक कर रहे है. इसमें नदीम खान,अरशद कुरैशी, सरवर खान,मो. शाहिद, इमरान रजा, बशीर अहमद आदि लगे हुए हैं.
मलेरिया विभाग कर जागरूक : चिकनगुनिया व डेंगू के मरीज मिलने के बाद मलेरिया विभाग हिंदपीढ़ी इलाके में लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है.
स्टेट मलेरिया ऑफिसर डॉ विजय नाथ खन्ना, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मंजू प्रसाद व उनकी टीम ने शनिवार को क्षेत्र का भ्रमण किया. लोगों को चिकनगुनिया व डेंगू से बचने के लिए घरों में रखे टायर, डिब्बे में जमे पानी को हटाने को कहा गया. बीमारी के लक्षण व बचाव की जानकारी दी.
हिंदपीढ़ी क्षेत्र में किया जा रहा है छिड़काव: हिंदपीढ़ी इलाके में डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है. मलेरिया विभाग की टीम मुहल्ले का भ्रमण कर वहां छिड़काव करा रही है. इसके अलावा लोगों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement