Advertisement
रांची : डॉक्यूमेंटरी फिल्म का किया लोकार्पण
रांची : केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड के लोहा बनानेवालों की विद्वता शोध का विषय है़ बाबा टांगीनाथ का प्रसिद्ध त्रिशूल छठी से आठवीं शताब्दी के बीच का बताया जाता है, जिसमें अब तक जंग नहीं लगा है़ दिल्ली में कुतुब मीनार के निकट अवस्थित लौह स्तंभ के साथ इसे भी […]
रांची : केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड के लोहा बनानेवालों की विद्वता शोध का विषय है़ बाबा टांगीनाथ का प्रसिद्ध त्रिशूल छठी से आठवीं शताब्दी के बीच का बताया जाता है, जिसमें अब तक जंग नहीं लगा है़ दिल्ली में कुतुब मीनार के निकट अवस्थित लौह स्तंभ के साथ इसे भी उत्कृष्ट नमूना के रूप में लोगों को बताने की आवश्यकता है़ इस पर शोध करने की जरूरत है़ इस फिल्म द्वारा टांगीनाथ पर एक डिजिटल दस्तावेज तैयार कर दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास प्रशंसनीय है़
वे डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘री- डिस्कवरिंग टांगीनाथ’ के लोकार्पण के मौके पर सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे़ रांची विवि के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि यदि राज्य व केंद्र सरकार सहयोग दे, तो विवि में फिल्म प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी़ डॉ हरि उरांव ने बताया कि यह फिल्म शोधार्थी संतोष भगत के शोध प्रबंध के तहत है, जिसमें शोध निदेशक डाॅ उमेश नंद तिवारी हैं. कार्यक्रम में प्रो वीसी प्रो कामिनी कुमार, डॉ आइके चौधरी, डाॅ हरेंद्र सिन्हा, टांगीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी राम कृपाल बैगा, अशोक बड़ाइक, संजय बोस, रत्ना राॅय व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement