Advertisement
रांची : उपकरण व मैन पावर का ठिकाना नहीं, बर्न बिल्डिंग हो गया हैंडओवर
रांची : सदर अस्पताल में आग से झुलसे मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए बर्न यूनिट का निर्माण किया गया है. भवन को सदर अस्पताल प्रबंधन ने हैंडओवर भी ले लिया है, लेकिन बर्न विंग को संचालित करने के लिए मैनपावर व उपकरण की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है. फिलहाल यूनिट […]
रांची : सदर अस्पताल में आग से झुलसे मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए बर्न यूनिट का निर्माण किया गया है. भवन को सदर अस्पताल प्रबंधन ने हैंडओवर भी ले लिया है, लेकिन बर्न विंग को संचालित करने के लिए मैनपावर व उपकरण की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है.
फिलहाल यूनिट में ताला लगा रहता है, जहां पालतू जानवर जैसे कुत्ता, बकरी व गाय बैठे रहते हैं. यह बर्न वार्ड कब शुरू होगा इसका किसी को भी पता नहीं है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके झा ने बताया कि भवन तो हैंडओवर होगया है, लैकिन मैनपावर की कमी है. डॉक्टर, एनेस्थेटिक सर्जन व मैनपावर की कमी है. मैनपावर व उपकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा संचालन के लिए कमेटी का गठन की प्रक्रिया भी चल रही है. उम्मीद है कि दो से तीन माह में बर्न यूनिट का संचालन हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement