राचीः डीजीपी ने कहा कि रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह एवं हजारीबाग में कोयले की अवैध उत्खनन की सूचनाएं मिल रही हैं. कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर ठोस कदम उठाया गया है. सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि कोयला चोरी की सूचना पर कार्रवाई करें. अवैध खदानों की डोजरिंग कराने का भी निर्देश दिया गया है.
मौके पर डीआइजी परमेश्वर रविदास, पीटीसी डीआइजी उपेंद्र सिंह, हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक, गिरिडीह एसपी जी क्रांति कु मार, कोडरमा एसपी संगीता कुमारी, रामगढ़ एसपी रंजीत कुमार प्रसाद, चतरा एसपी प्रशांत कर्ण, डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, मेजर राजेंद्र कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डीजीपी ने कहा कि पिछले चार माह में नक्सली- उग्रवादी घटनाओं में 35 प्रतिशत की कमी आयी है. नक्सली गतिविधि पहाड़ी व सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में होने की सूचना है. इस पर भी जल्द रोक लगायी जायेगी. पूरे राज्य में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को और तेज किया जायेगा. छोटे उग्रवादी संगठनों पर अंकुश लगाने के लिए सभी एसपी को निर्देश दिया गया है. दुमका में नक्सली हमले की घटना जिला प्रशासन की चूक से हुई थी. लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है.