ओरमांझी : उपायुक्त राय महिमापत रे गुरुवार की सुबह राजकीय मध्य विद्यालय चकला पहुंचे. स्कूली बच्चों के साथ एमआर टीकाकरण संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान किया. इस टीकाकरण से होनेवाले लाभ की जानकारी दी. बच्चों को स्वच्छता संबंधी किट देकर सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों से कहा कि टीका जरूर लगवायें व आसपास के बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करें. डाॅ विजेश कुमार ने इस संक्रामक रोग के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान टीकाकरण को लेकर क्विज का आयोजन किया गया. सफल छात्र-छात्राओं को उपायुक्त ने पुरस्कृत किया. सहायक शिक्षिका संगीता कुमारी को भी सम्मानित किया गया.
इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानमंत्री अनिसा कुमारी व मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उपायुक्त व अन्य अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर यूनिसेफ के मोइरा दावा, विनेश माथुर, बीइइअो माला कुमारी, मुखिया बीना देवी, प्रधानाध्यापिका आशा अंजु खलखो, सतीश बड़ाइक, किरण माला, संगीता कुमारी, निर्मला कुजूर, आशा कुमारी, पूनम रानी, अनुपा शैल बाला कुजूर, मुस्तफा अंसारी, प्रभा देवी, सुषमा कुमारी, जमाल अंसारी उपस्थित थे.