रांचीः मानसून से पूर्व शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर शनिवार को रांची नगर निगम ने सफाई अभियान का शुरू किया. अभियान का शुभारंभ मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने किया. मौके पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि शहर की सफाई का जिम्मा नगर निगम को है. परंतु हमें भी अपनी जिम्मेदारी को नहीं भूलना चाहिए. लोग घर से निकलने वाले कूड़े को डस्टबीन में न डाल नालियों और खुले में फेंक देते हैं.
उन्होंने कहा कि निगम की क्षमता सीमित है. उन्होंने कहा कि लोग अगर थोड़ा जागरूक हो जायें, तो शहर कभी गंदा नहीं होगा. मौके पर निगम सीइओ मनोज कुमार, डिप्टी सीइओ ओमप्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, चैंबर अध्यक्ष विकास सिंह, पवन शर्मा, शरत पोद्दार, स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ अजय कुमार मांझी, ओंकार पांडेय सहित चैंबर व नारी सेना के सदस्य मौजूद थे.
400 मजदूर करेंगे प्रतिदिन सफाई : नगर निगम ने नाली सफाई के लिए 400 मजदूरों को लगाया है. पहले दिन इन मजदूरों ने गांधीनगर कॉलोनी के आसपास के मोहल्ले में नालियों की सफाई की. रविवार को यह सफाई अभियान वार्ड नंबर दो में चलेगा.