Advertisement
रांची : डॉ हेमंत और डॉ प्रकाश से मांगा जायेगा स्पष्टीकरण
रांची : रिम्स कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रकाश कुमार के बीच हुई मारपीट के संबंध में रिम्स प्रबंधन दोनों डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगेगा. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव बीके सिंह ने जांच कर रिपोर्ट तैयार की थी, जो स्वास्थ्य सचिव निधि खरे को सौंप दी गयी है. सचिव […]
रांची : रिम्स कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रकाश कुमार के बीच हुई मारपीट के संबंध में रिम्स प्रबंधन दोनों डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगेगा.
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव बीके सिंह ने जांच कर रिपोर्ट तैयार की थी, जो स्वास्थ्य सचिव निधि खरे को सौंप दी गयी है. सचिव ने रिम्स निदेशक को दोनों डाॅक्टरों से बिंदुवार जवाब लेने को कहा है. उन्होंने कहा कि यह मामला रिम्स का है और रिम्स में इसमें कार्रवाई करने को स्वतंत्र है. ऐसे में स्पष्टीकरण मांग कर दोनों डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
गौरतलब है कि सात माह पहले कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय व डाॅ प्रकाश के बीच मारपीट हो गयी थी. यह मारपीट फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल दिल्ली के डॉ विशाल रस्तोगी द्वारा लगातार रिम्स के कैथलैब का उपयोग करने को लेकर हुई थी.
आरोप है कि डॉ विशाल रस्तोगी बिना किसी सूचना के रिम्स में आते थे. मरीजों का एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी करते थे. मारपीट होने से रिम्स की छवि राज्य में धुमिल हुई थी. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने आंतरिक जांच टीम का गठन किया था, लेकिन आंतरिक जांच टीम ने उच्चस्तरीय जांच की अनुशंसा की थी. इसके बाद विभाग ने जांच का जिम्मा संयुक्त सचिव बीके सिंह व डिप्टी डायरेक्टर गिरिजा शंकर प्रसाद को दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement