21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 जनवरी को एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य, कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में समुचित सुविधा दें : शिक्षा मंत्री

रांची : शिक्षा व कौशल विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने अधिकारियों से कहा है कि वे प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षणार्थियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायें. केंद्रों में दी जानेवाली सुविधाअों जैसे आधारभूत संरचना, उन्नत प्रयोगशाला तथा आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में समुचित रहने व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें. डॉ यादव बुधवार को झारखंड कौशल […]

रांची : शिक्षा व कौशल विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने अधिकारियों से कहा है कि वे प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षणार्थियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायें. केंद्रों में दी जानेवाली सुविधाअों जैसे आधारभूत संरचना, उन्नत प्रयोगशाला तथा आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में समुचित रहने व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें.
डॉ यादव बुधवार को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के सभागार में कौशल विकास कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति, भावी योजनाअों व आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 2019) के अवसर पर एक लाख युवाअों को निजी क्षेत्र में नौकरी देने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं.
प्रशिक्षण केंद्रों का मुआयना कर रिपोर्ट देने का निर्देश : मंत्री ने अधिकारियों से नियमित अंतराल पर राज्य भर के प्रशिक्षण केंद्रों का मुआयना करने व इसकी रिपोर्ट उनके कार्यालय को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने गैर संगठित क्षेत्रों में कार्यरत कामगारों जैसे बढ़ई, लोहार, परंपरागत बांस से विभिन्न घरेलू सामानों का निर्माण करनेवाले कारीगरों एवं अन्य ट्रेडों के लिए संचालित विशेष कार्यक्रम रिकोगनिशन अॉप प्रियर लर्निंग (आरपीएल) को राज्य के सभी जिलों में संचालित करने का निर्देश दिया. मंत्री 12 जनवरी 2019 को एक लाख युवाअों को निजी क्षेत्र में नौकरी दिये जाने के लक्ष्य में अब तक हुई प्रगति एवं भावी कार्य योजनाअों से अवगत हुईं.
उन्होंने कौशल विकास के सभी स्टेक होल्डर को विगत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 26 हजार युवाअों को नौकरी के अॉफर के समान ही एक लाख के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को ससमय पूरा करने के लिए उत्साहित एवं निर्देशित किया. बैठक में उच्च,तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा, कौशल विकास मिशन निदेशक रवि रंजन, सीइअो अमर झा सहित मिशन के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें