27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले 5 वर्षों में खोले गये 118 नये मेडिकल कॉलेज

सांसद महेश पोद्दार के सवाल पर केंद्र सरकार ने दी जानकारी हर वर्ष 70 हजार एमबीबीएस सीटें, दुनिया में सबसे ज्यादा रांची : पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा प्रदेशों में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है़ देश में 502 मेडिकल कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 70412 सीटें हैं. […]

सांसद महेश पोद्दार के सवाल पर केंद्र सरकार ने दी जानकारी

हर वर्ष 70 हजार एमबीबीएस सीटें, दुनिया में सबसे ज्यादा
रांची : पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा प्रदेशों में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है़ देश में 502 मेडिकल कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 70412 सीटें हैं. एमबीबीएस की प्रवेश क्षमता के मामले में भारतीय दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. पिछले पांच वर्षों के दौरान देश में 118 नये मेडिकल कॉलेज स्थापित किये गये हैं. इन कॉलेजों की स्थापना से मेडिकल में प्रवेश की 18635 सीटों की वृद्धि हुई है़ राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के एक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने सदन को यह जानकारी दी़
केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने बताया कि देश में डॉक्टर जनसंख्या अनुपात डब्ल्यूएचओ मानक के अनुसार बेहतर स्थिति में है. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआइ) द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के आधार पर बताया कि 31 मार्च, 2018 तक राज्य मेडिकल काउंसिल/मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत कुल 10,78,732 एलोपैथिक डॉक्टर हैं. देश में 7.63 लाख आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी (एयूएच) डॉक्टर हैं. एलोपैथिक डॉक्टरों के साथ इन्हें मिला कर देश में डॉक्टरों और जनसंख्या का अनुपात 1: 902 है, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित 1:1000 के अनुपात में बेहतर है़ केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार देश के अल्प सेवित क्षेत्रों के 82 जिलों में जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना लागू कर रही है़ मौजूदा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यूजी और पीजी सीटों को बढ़ाने के लिए अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाएं भी हैं.
केंद्र सरकार ने अपने आंकड़े में जो बताया
सबसे ज्यादा डॉक्टर महाराष्ट्र में : 1,58,998
सबसे कम डॉक्टर नागालैंड में : 801
झारखंड में डॉक्टर की संख्या : 5165
झारखंड में मेडिकल कॉलेज : 3
झारखंड में मेडिकल सीटें : 350
सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज कनार्टक में : 57, सीटें : 8845

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें