Advertisement
दो तरह के कानून चला रही हैं मेयर
रांची : मेयर आशा लकड़ा द्वारा नोटिस दिये जाने पर रांची नगर निगम के पार्षदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्षद ओमप्रकाश ने कहा कि मेयर खुद नगर निगम में दो कानून चला रही हैं और दूसरों को नगरपालिका अधिनियम का पाठ पढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस 18 जुलाई के बैठक में कार्यालय […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा द्वारा नोटिस दिये जाने पर रांची नगर निगम के पार्षदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्षद ओमप्रकाश ने कहा कि मेयर खुद नगर निगम में दो कानून चला रही हैं और दूसरों को नगरपालिका अधिनियम का पाठ पढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस 18 जुलाई के बैठक में कार्यालय अधीक्षक को सेवा विस्तार नहीं दिया गया, उसी बैठक में तीन कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया गया.
अगर सेवा विस्तार नहीं होना था, तो किसी का नहीं होता. वहीं पार्षद अरुण झा ने कहा कि मेयर पार्षदों के अधिकार का हनन कर रही हैं. जब 44 पार्षदों ने लिखित देकर निगम बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की थी, तो मेयर को बैठक बुलाना चाहिए था. न कि पार्षदों को ही नोटिस भेजकर जवाब मांगना चाहिए था.
मेयर के इस नोटिस से यह साबित हो गया है कि वह खुद अपने आप को निगम से ऊपर समझ रही हैं. पार्षदों ने कहा कि मेयर के नोटिस के जवाब में मंगलवार को बैठक की जायेगी. बैठक में ही यह निर्णय लिया जायेगा कि एक अगस्त को हम निगम में तालाबंदी करें या नहीं?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement