रांची : रांची के सेंटेवीटा अस्पताल में निशुल्क दर्द राहत शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में डा. दीपक वर्मा ने 108 से अधिक मरीजों को उनके विभिन्न अंगों में होने वाले दर्द का इलाज किया. शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया. साथ ही मरीजों का निशुल्क बीएमडी (बॉडी मास डेंसिटी) जांच भी की गयी.
शिविर में मरीजों के हड्डी का दर्द, जैसे पीठ दर्द, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द आदि के लिए चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया गया. साथ ही विभिन्न रक्त जांच में 20 फीसदी की छूट भी प्रदान की गयी.