रांची : बकाये वेतन की मांग को लेकर रेलवे सफाई कर्मचारी संघ की हड़ताल रविवार को समाप्त हो गयी. दूसरे दिन रविवार को भी अन्नपूर्णा यूटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सफाई कर्मी सुबह से ही हड़ताल करते हुए हटिया स्टेशन के पास धरना पर बैठ गये. एडीआरएम अजीत सिंह यादव ने दोपहर में सफाई कर्मी संघ के जगदीश साहू व सलीम खान से वार्ता की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए.
एडीआरएम ने आश्वासन दिया कि पांच दिन के अंदर सभी सफाई कर्मियों का बकाया भुगतान कराया जायेगा. साथ ही स्लिप भी दिया जायेगी. जितने भी लोगों को कार्य से बैठाया गया है, उन्हें काम पर वापस लिया जायेगा. इसके बाद संघ ने हड़ताल वापस ले ली. संघ के सलीम खान ने कहा कि अगर पांच दिन के बाद मांगें पूरी नहीं हुई, तो दोबारा हड़ताल किया जायेगा. वहीं सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण स्टेशन, शौचालय, ट्रेनों में आंशिक असर पड़ा.