नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार टाटीसिलवे की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया. दो की मौत घटनास्थल पर ही गयी. जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, मृतकों में दीपक यादव, गोविंद कुमार दास व सुभोजित कुमार दास शामिल हैं. दीपक यादव मूल रूप से लोहरदगा का रहनेवाला था. वर्तमान में बहू बाजार में रहता था. वहीं गोविंद कुमार दास व सुभोजित कुमार दास गोड्डा के रहनेवाले थे. वर्तमान में चुटिया स्थित राम मंदिर के समीप रहते थे. तीनों दोस्त थे.
Advertisement
बाइक सवार तीन दोस्तों की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार टाटीसिलवे की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया. दो की मौत घटनास्थल पर ही गयी. […]
इनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी. इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने रांची-पुरुलिया रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि हर दुर्घटना के बाद पदाधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं. तेज रफ्तार से चलनेवाले वाहनों को रोकनेवाला कोई नहीं है. वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने का नहीं होता पालन. पुलिस ने लोगों को समझा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया. ट्रेलर का चालक व खलासी भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement